Daily Current Affairs In Hindi | 30 March 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. विश्व कबड्डी दिवस 2024 पर किस देश ने 128 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा?
A.भारत
B.जापान
C.मलेशिया
D.बांग्लादेश

 

Ans -A

  • भारत ने 24 मार्च को विश्व कबड्डी दिवस पर पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 128 खिलाड़ियों के भाग लेने के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया।

Q.2. भारतीय वायुसेना अप्रैल 2024 में कोनसा मेगा अभ्यास करने जा रही है?
A.तरंग शक्ति
B.गगन शक्ति
C.क्रांति वीर
D. इनमें से सभी

Ans – B

  • भारतीय वायुसेना /Indian Air Force (IAF) ‘गगन शक्ति-2024
    के नाम से देश का सबसे बड़ा वायु सैन्य अभ्यास करने जा रही है। दस दिवसीय
    ‘गगन शक्ति-2024’ अभ्यास में देश के सभी वायुसेना स्टेशन भाग लेंगे।
  • यह अभ्यास 1 अप्रैल 2024 से पोखरण के फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा। इस दस दिवसीय अभ्यास में वायुसेना के लगभग 10 हजार वायुसैनिक भाग लेंगे।
  • रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, इसमें पश्चिमी और उत्तरी दोनों मोर्चे शामिल होंगे।
  • ‘गगन शक्ति’ आखिरी बार 2018 में आयोजित किया गया था।

Q.3. हाल ही में, किस आईआईटी ने एक अग्रणी स्वाइन फीवर वैक्सीन तकनीक को वैक्सीन निर्माण कंपनी बायोमेड प्राइवेट को सफलतापूर्वक हस्तांतरित(transferred) किया है?
A.IIT Guwahati
B. IIT Madras
C. IIT Kanpur
D.IIT Roorkee

 

Ans -A

Q.4. National Hydroelectric Power Corporation Limited (NHPC) को बीकानेर में नवीकरणीय परियोजना के लिए किस देश से ऋण मिला?
A. रूस
B. अमेरिका
C. जापान
D. यूरोप

 

Ans – C

  • NHPC Limited,जो भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत उपयोगिता है
  • इस ऋण का उपयोग renewable energy (RE) परियोजनाओं को लागू करने के लिए किया जाना है।

बीकानेर सौर परियोजना:

  • प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी, 2024 को राजस्थान में एक सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी। 
  • यह पहल 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन हासिल करने और अधिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ने के भारत सरकार के लक्ष्य का हिस्सा है।
  • सौर परियोजना का लक्ष्य सालाना 750 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा का उत्पादन
    करना है, जो अपने जीवनकाल में लगभग 18,000 मिलियन.मीट्रिक टन कार्बन
    डाइऑक्साइड उत्सर्जन की भरपाई करेगा।

National Hydroelectric Power Corporation Limited (NHPC):

  • Established: 1975 (Public Sector Company)
  • Headquarters: Faridabad, Haryana
  • Ownership: Ministry of Power, Government of India
  • Chairman and Managing Director: Rajendra Prasad Goyal
  • National Hydroelectric Power Corporation Limited (NHPC) की स्थापना 1975 में कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत की गई थी।
  • NHPC द्वारा बीकानेर में विकसित की जा रही सौर परियोजना की क्षमता 300 मेगावाट होगी

Q.5. ICC एलीट अंपायर पैनल (ICC Elite Panel of Umpires) में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन हैं?
A.हबीबुल बशर
B.शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
C.नितिन मेनन
D.मोईन खान

 

Ans – B

  • बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (Sharfuddoula Ibne Shahid) हाल ही में आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर बने हैं।
  • भारत के नितिन मेनन पांचवीं बार इस पैनल में शामिल हुए हैं.
  • मेनन (Menon) 12 सदस्यीय क्लब में एकमात्र भारतीय हैं।
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top