Daily Current Affairs In Hindi | 21 February 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. दुनिया का पहला लकड़ी का सैटेलाइट ‘लिग्नोसैट प्रोब’ (Lignosat Probe) किसने लॉन्च किया है?
A.NASA
B.JAXA
C.ISR O
D. A व B दोनों

 

Ans – D

  • कौन सी लकड़ी का उपयोग किया गया है- मैगनोलिया वुड (magnolia wood)
  • NASA-National Aeronautics and Space Administration
  • JAXA-Japan Aerospace Exploration Agency

  

Q.2.  ‘निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण’/’Investor Education
and Protection Fund Authority’ ने जागरूकता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता
किया है?

A.Asian Development Bank
B.DBS Bank
C.State Bank of India
D.Punjab National Bank

 

Ans – B

  • निवेश और धोखाधड़ी
    वाली योजनाओं पर जागरूकता फैलाने के लिए ‘Investor Education and
    Protection Fund Authority’ ने DBS Bank के साथ एक समझौता किया है।

Q.3. हाल ही में प्रवासी प्रजाति संरक्षण सम्मेलन (CMS, COP-14) कहाँ आयोजित हुआ है?
A. भारत
B.उज़्बेकिस्तान
C.साउथ अफ्रीका
D. रूस

 

Ans -B

  • वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण /Conservation of Migratory Species of Wild Animals (CMS ) के लिये
  • Conference of Parties (CoP) की चौदहवीं बैठक का आयोजन समरकंद, उज़्बेकिस्तान में किया गया है।
  • (CMS, COP-14) का नारा –प्रकृति कोई सीमा नहीं जानती
  • शुभंकर- हिम तेंदुआ (snow Leopard)
  • CMS-Conservation on Migratory Species of Wild Animals
  • COP- Conference of Parties
  • CMS संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत एक अंतरसरकारी संधि है – जिसे बॉन कन्वेंशन के नाम से जाना जाता है।
  • भारत वर्ष 1983 से CMS का एक सदस्य रहा है।

Q.4.  हाल ही में ‘क्वाड बिल’ किसने पारित किया है?
A.भारत
B. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. जापान
D. ऑस्ट्रेलिया

 

Ans – B

  • क्वाड बिल में शामिल देंश- 4
  1. संयुक्त राज्य अमेरिका
  2. भारत
  3. जापान
  4. ऑस्ट्रेलिया
  • संयुक्त राज्य अमेरिका प्रतिनिधि सभा ने हाल ही में क्वाड बिल को पारित कर दिया है ।
  • उद्देश्य-अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच संयुक्त सहयोग को बढ़ावा देना।
  • क्वाड ‘चतुर्भुज सुरक्षा संवाद’ /Quadrilateral Security Dialogue के रूप में जाना जाने वाला क्वाड एक अनौपचारिक रणनीतिक मंच है।
  • QUAD का गठन- 2007
  • जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे 2007 में क्वाड के गठन का विचार रखने वाले पहले व्यक्ति थे।
  • क्वाड के पीछे का मकसद हिंद-प्रशांत में रणनीतिक समुद्री मार्गों को किसी भी सैन्य या राजनीतिक प्रभाव से मुक्त रखना।

  • इसे मूल रूप से चीनी प्रभुत्व को कम करने के लिए एक रणनीतिक समूह के रूप में देखा जाता है।
  • क्वाड का मुख्य उद्देश्य नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था, नेविगेशन की स्वतंत्रता और एक उदार व्यापार प्रणाली को सुरक्षित करना है।

 

Q.5. हाल ही में ‘हिमालयन बास्केट’ की शुरुआत किस राज्य में की गयी है?
A. बिहार
B. पंजाब
C. उत्तराखंड
D. उत्तरप्रदेश

 

Ans – C

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘हिमालयन बास्केट’ (Himalayan Basket) का शुभारंभ किया है।
  • हिमालयन बास्केट की शुरुआत 2018 में सुमित और स्नेहा थपलियाल ने की थी।
  • ‘हिमालयन बास्केट’ के तहत दूध, हल्दी और पुदीना जैसे कृषि उत्पाद खरीदे
    जाते हैं और उनसे अलग-अलग उत्पाद बनाकर विदेशों में सप्लाई किए जाते हैं।
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top