Daily Current Affairs In Hindi | 2 April 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. हाल ही में, किस संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) रेटेड शतरंज टूर्नामेंट की मेजबानी की?
A.IIT Madras
B. IIT Kanpur
C.IIT Delhi
D.IIT Hyderabad

 

Ans – A

  • आईआईटी मद्रास 30 से 31 मार्च, 2024 तक चेन्नई में छठे शास्त्र रैपिड फिडे रेटेड शतरंज टूर्नामेंट (6th Shaastra Rapid FIDE Rated Chess Tournament ) की मेजबानी करेगा। 
  • यह वार्षिक ओपन रैपिड रेटिंग टूर्नामेंट आयोजित करने वाला भारत का एकमात्र आईआईटी है।
  • ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ आईआईटी मद्रास के 35 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए हैं। 
  • प्रतिभागियों में छह ग्रैंडमास्टर, सोलह अंतर्राष्ट्रीय मास्टर, तीन महिला ग्रैंडमास्टर और एक महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर शामिल हैं।

Q.2. हाल ही में मौसम संबंधी उपग्रह ‘यूनहाई-3’ किसने लॉन्च किया है?
A. भारत
B. चीन
C. अमेरिका
D. ब्रिटेन

 

Ans – B

Q.3. हाल ही में, किस देश ने G20 दूसरे रोजगार कार्य समूह (EWG) की बैठक की मेजबानी की?
A.जापान
B. ब्रिटेन
C. ब्राजील
D. श्रीलंका

 

Ans-C

  • ब्राजील के नेतृत्व में दूसरी रोजगार कार्य समूह /Employment Working Group (EWG) की बैठक भारत की भागीदारी के साथ ब्रासीलिया में आयोजित की गई।
  • सुमिता डावरा, श्रम एवं रोजगार सचिव, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ सह-अध्यक्ष हैं।
  • बैठक का फोकस गुणवत्तापूर्ण रोजगार, डिजिटल परिवर्तनों के बीच उचित बदलाव, जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका और कार्यस्थलों में लैंगिक समानता शामिल है।

Q.4. भारत का सबसे बड़ा कृषि अपशिष्ट आधारित जैव सीएनजी संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A.मध्यप्रदेश
B. उत्तरप्रदेश
C. महाराष्ट्र
D. हिमांचल प्रदेश

 

Ans -B

  • अदानी टोटल एनर्जी बायोमास लिमिटेड /Adani Total Energy Biomass Limited ( ATBL) ने श्री माताजी गौशाला, मथुरा, उत्तर प्रदेश में अपनी बरसाना बायोगैस योजना का पहला चरण शुरू किया है ।
  • Bio-CNG में मीथेन गैस उत्पन्न होती है ,बायोगैस में मीथेन की मात्रा 90% से अधिक होती है।

 

Q.5. Times Power Icon Award 2024 किसके द्वारा जीता गया है?
A.विजय जैन
B. रतन टाटा
C.अमीश गुप्ता
D. मुकेश अंबानी

 

Ans -A

  • हाल ही में द टाइम्स ग्रुप (Times
    Group) द्वारा नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में, स्टार एस्टेट के प्रबंध
    निदेशक (Managing Director of Star Estate) विजय जैन को प्रतिष्ठित टाइम्स
    पावर आइकन 2024 पुरस्कार (Times Power Icon 2024 Award) से सम्मानित किया
    गया ।
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top