Daily Current Affairs In Hindi | 22 February 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर /Skill India Center (SIC) का उद्घाटन कहां किया गया?
A.पटना
B.संबलपुर
C. भुवनेश्वर
D. चेन्नई

 

Ans – B

  • केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा राज्य के संबलपुर जिले में देश के पहले स्किल इंडिया सेंटर (SIC) का उद्घाटन किया।
  • स्किल सेंटर स्किल्स को बढ़ाने और छात्रों को इंडस्ट्रीज़ के लिए तैयार करने के लिए एक प्लेटफार्म होता है जहां ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट, मार्केट आदि के बारे में ट्रेन किया जाता है।

 

Q.2. हाल ही में BPCLकिस भारतीय हवाई अड्डे पर देश का पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगा ?
A.कोच्चि
B. दिल्ली
C. मुंबई
D. पटना

 

Ans – A

 

Q.3. बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांति प्रयास IV’ का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
A. भारत
B. बांग्लादेश
C.नेपाल
D.पाकिस्तान

 

Ans – C

  • बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांति प्रयास IV’ (Shanti Prayas IV) का आयोजन नेपाल में किया जा रहा है।
  • इस अभ्यास में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित 19 देश भाग ले रहे है।
  • प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने दो सप्ताह तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास का उद्घाटन किया।
  • नेपाल की राजधानी: काठमांडू
  • नेपाल की मुद्रा: नेपाली रुपया
  • नेपाल के प्रधान मंत्री: पुष्प कमल दहल
  • नेपाल के राष्ट्रपति: श्री राम चंद्र पौडेल।

Q.4. हाल ही में बाफ्टा पुरस्कार 2024 /BAFTA Film Awards 2024 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है?
A.ओपनहाइमर
B.पूअर चीजें
C.मारियुपोल में 20 दिन
D. इनमें से सभी

 

Ans – A

  • BAFTA- British Academy of Film and Television Arts.
  • ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है।
  • साथ ही फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है।
  • ओपेनहाइमर फ़िल्म – यह सैद्धांतिक भौतिक वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर/ Robert Oppenheimer के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मैनहट्टन प्रोजेक्ट/Manhattan Project पर पहले परमाणु हथियार विकसित करने में सहायता की थी।
  • जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर-“परमाणु बम के जनक

 

Q.5. प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ कब मनाया जाता है?
A.19 फरवरी
B.20 फरवरी
C.21 फरवरी
D.22 फरवरी

 

Ans -C

  • 21 फरवरी को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2024 थीम: ‘बहुभाषी शिक्षा अंतर-पीढ़ीगत शिक्षा का एक स्तंभ है
  • वर्ष 2024 में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ का संस्करण-25वां संस्करण
  • यूनेस्को ने वर्ष 1999 में 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में घोषित किया था।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top