Daily Current Affairs In Hindi | 23 February 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. हाल ही में चर्चा में IBSAफंड का गठन कब हुआ था?
A.2002
B.2003
C.2004
D.2006

 

Ans -C

  • IBSA full form-India, Brazil, South Africa.
  • गठन-2004
  • भारत ने हाल ही में गरीबी और भूख से निपटने के लिए IBSA फंड को 10 लाख डॉलर का योगदान दिया है।

 

Q.2. हाल ही में पुडुचेरी और तमिलनाडु में ‘रोडामाइन-बी’ की उपस्थिति के कारण किस पर प्रतिबंध लगाया गया है?
A.कॉटन कैंडी
B. कोकाकोला
C. मैगी
D. चिप्स

 

Ans – A

  • तमिलनाडु और पुडुचेरी सरकार ने हाल ही में रोडामाइन-बी केमिकल की उपस्थिति के कारण कॉटन कैंडी की बिक्री पर रोक लगा दी है।
  • रोडामाइन-बी एक प्रकार का सिंथेटिक डाई केमिकल है। इस केमिकल का इस्तेमाल किसी चीज को रंगने के लिए किया जाता है। 
  • भारत में मुख्यतौर पर रोडामाइन बी केमिकल का प्रयोग टेक्सटाइल इंडस्ट्री में किया जाता है।
  • लंबे समय तक अगर रोडामाइन-बी केमिकल का सेवन किया जाए तो इससे कैंसर, लिवर और किडनी खराब होने का ख़तरा खतरा रहता है।

 

Q.3. हाल ही में हर घर जल योजना के तहत 100% लाभ प्राप्त करने वाला उत्तर-पूर्व भारत का पहला राज्य कौन सा है?
A. हिमांचल प्रदेश
B. अरूणाचल प्रदेश
C. आंध्रप्रदेश
D. गोआ

 

Ans – B

  • अरुणाचल प्रदेश ने हर घर जल के तहत 100% कवरेज हासिल की है।
  • हर घर जल की 100% संतृप्ति हासिल करने वाला अरुणाचल प्रदेश उत्तर-पूर्व भारत का पहला और देश का 10वां राज्य बन गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 में शुरू की गई, ‘जल जीवन मिशन‘ एक केंद्र प्रायोजित योजना है।
  • उद्देश्य -2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना।
  • हर घर जल के तहत 100% कवरेज हासिल करने वाला पहला राज्य-गोवा

 

Q.4. हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा जनजातीय महोत्सव ‘सम्मक्का-सरलम्मा जतारा’ कहां शुरू हुआ?
A. असम
B. केरल
C. तेलंगाना
D. पश्चिम बंगाल

 

Ans -C

  • एशिया का सबसे बड़ा जनजातीय मेला सम्मक्का-सरलम्मा जतारा, तेलंगाना के मुलुगु जिले में शुरू हुआ है।
  • सम्मक्का-सरलम्मा (जिसे मेदाराम जात्रा भी कहा जाता है) कुंभ मेले के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेला है, जो तेलंगाना के दूसरे सबसे बड़े जनजातीय समुदाय- कोया जनजाति द्वारा चार दिनों तक मनाया जाता है।
  • यह एक आदिवासी त्योहार है जो एक अन्यायी कानून व शासक के खिलाफ एक मां और बेटी, सम्मक्का एवं सरलम्मा की लड़ाई का सम्मान करता है।
  • कोया जनजाति तेलंगाना की सबसे बड़ी आदिवासी जनजाति है, जो तेलंगाना में अनुसूचित जनजाति के रूप में सूचीबद्ध है।

 

Q.5. हाल ही में भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग ‘टी-50′ /’ T-50′ कहां से शुरू हुई है?
A. उत्तराखंड
B. बिहार
C. जम्मू कश्मीर
D. तमिलनाडु

 

Ans – C

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top