Daily Current Affairs In Hindi | 24 February 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. हाल ही में, किस संगठन ने ‘ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन डिजिटल हेल्थ (GIDH)’ / ‘Global Initiative on Digital Health लॉन्च किया है?
A.World Health Organization (WHO)
B.UNICEF
C.United Nations
D. European Union

 

Ans -A

  • हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल की शुरुआत की है।
  • यह देशों के बीच ज्ञान और डिजिटल उत्पादों को साझा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

डिजिटल स्वास्थ्य से संबंधित भारत की पहल:

  • Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM)
  • E-Sanjeevani Teleconsultation Service
  • Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB-PMJAY)
  • CoWIN app

 

Q.2. यूरोपीय संघ द्वारा हाल ही में लाल सागर में शुरू किए गए ‘मिशन एस्पाइड्स’ /‘Mission Aspides’ का उद्देश्य क्या है?
A.Counterterrorism operations
B.Humanitarian aid delivery
C.Protection of commercial vessels from attacks by Iran-backed Houthi rebels
D.Environmental conservation efforts

 

Ans -C

  • हाल ही मे यूरोपीय संघ ने
    लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों को ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों के
    संभावित हमलों से बचाने के लिए मिशन एस्पाइड्स शुरू किया है। 
  • भाग लेने वाले देशों में फ्रांस, जर्मनी, इटली और बेल्जियम शामिल हैं।

 

Q.3. केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A.Abhishek Banerjee
B. Alok Kumar Sinha
C.A S Rajeev
D. Amitabh Kant

 

Ans – C

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने A S Rajeev को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है।
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission-CVC) एक शीर्षस्‍थ सतर्कता संस्‍थान है जो किसी भी मंत्रालय/विभाग के अधीन नहीं है। 
  • यह एक स्वतंत्र निकाय है जो केवल संसद के प्रति उत्तरदायी है।
  • स्थापना-1964

 

Q.4. किस अमेरिकी पत्रिका में भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति को 50 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में रखा गया है?
A.शिकागो पत्रिका
B.उदन्त मार्तण्ड
C.दैनिक जागरण
D.कादम्बिनी

 

Ans – A

  • भारतीय-अमेरिकी
    सांसद राजा कृष्णमूर्ति को शीर्ष अमेरिकी पत्रिका शिकागो मैगजीन में 50
    सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है ।
  • शिकागो मैगजीन में भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति को सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 24वां स्थान पर रखा गया है।
  • अमेरिकी पत्रिका शिकागो मैगजीन ने सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची “हैवी हिटर्स लिस्ट” के नाम से जारी की है।

 

Q.5. किस आईआईटी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण सुविधा की शुरुआत की है?
A.आईआईटी गुवाहाटी
B.आईआईटी मुंबई
C.आईआईटी दिल्ली
D.आईआईटी वाराणसी

 

Ans – A

  • आईआईटी गुवाहाटी ने भारत का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन लॉन्च किया।
  • Indian Institute of Technology Guwahati (IIT-G)b ने प्रधानमंत्री की ‘नमो ड्रोन दीदी‘ पहल के अनुरूप भारत का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन लॉन्च किया है।

नमो ड्रोन दीदी’ पहल –

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 नवंबर, 2023 को नमो ड्रोन दीदी’ पहल की घोषणा की गई थी।
  • उद्देश्य-कृषि उत्पादकता बढ़ाने और ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top