Daily Current Affairs In Hindi | 1 March 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. हाल ही में पहली अमेरिका-भारत साइबर सुरक्षा पहल कहाँ लॉन्च हुई है?
A. मुंबई
B. दुबई
C. पुणे
D. दिल्ली

 

Ans – C

  • पुणे में पहली अमेरिका-भारत साइबर सुरक्षा पहल शुरू की है। 
  • उद्देश्य – इंटरनेट द्वारा होने वाले अपराध को रोकना।

Q.2. हाल ही में विश्व स्तर पर टॉप 300 सहकारी समितियों में प्रति व्यक्ति टर्नओवर/Gross domestic product (GDP) के आधार पर किसे पहला स्थान मिला है?
A.इफको
B.गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ
C.एग्रीकॉल
D. इनमें से कोई नहीं

 

Ans – A

  • हाल ही में शीर्ष 300 सहकारी समिती की रिपोर्ट -2021 जारी की गई है।
  • देश की अग्रणी उर्वरक कंपनियों में से एक इफको को दुनिया की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में पहला स्थान मिला है।

रिपोर्ट में 2 आंकड़े जारी कोई गए हैं-

1.प्रतिव्यक्ति टर्नओवर

2.कुल टर्नओवर

  • प्रतिव्यक्ति टर्नओवर में पहला स्थान – IFFCO
  • दूसरा स्थान-गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ
  • कुल टर्नओवर में पहला स्थान- Agrikol
  • कुल टर्नओवर में इफको का स्थान-72 वां
  • IFFCO- Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited
  • स्थापना – 3 नवम्बर 1967
  • मुख्यालय – दिल्ली
  • इफको ने 2021 में liquid nano Di-Ammonia Phosphate (DAP) लॉन्च किया।
  • यह दुनिया का पहला नैनो लिक्विड यूरिया है,इसी के साथ भारत नैनो लिक्विड यूरिया लॉन्च करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
  • भारत सरकार ने IFFCO के नैनो लिक्विड यूरिया को मान्यता देकर फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर (fertilizer control order) में शामिल किया है। इसमें शामिल होने वाला यह एकमात्र नैनो उर्वरक है।

Q.3. हाल ही में Financial Action Task Force (FATF) का नया अध्यक्ष किसे घोषित किया गया है?
A. भारत
B. मेक्सिको
C. चीन
D. पाकिस्तान

 

Ans – B

  • हाल ही में FATF का अध्यक्ष अगले 2 सालों के लिए मेक्सिको को नियुक्त किया गया है।
  • मेक्सिको की Elisa de Anda Madrazo को FATF की अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।
  • फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) एक अंतर-सरकारी संगठन है।
  • इसका गठन 1989 में पेरिस में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन द्वारा किया गया था।
  • भारत जून 2010 से संगठन का सदस्य है।
  • उद्देश्य – आतंकी फंडिंग रोकना

 

Q.4. हाल ही में अडानी ग्रुप ने दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा गोला-बारूद और मिसाइल कॉम्प्लेक्स कहाँ लॉन्च किया है?
A. जम्मूकश्मीर
B. पंजाब
C. उत्तरप्रदेश
D. महारास्ट्र

 

Ans – C

  • अदानी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोला बारूद और मिसाइल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया है।
  • जो दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स है।

 

Q.5.  हाल ही में BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 कहां आयोजित हुई है?
A. भारत
B.ऑस्ट्रेलिया
C.थाईलैंड
D. जापान

 

Ans – C

  • आयोजन -थाईलैंड के पटाया में।
  • BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में प्रथम स्थान-चीन
  • दूसरा स्थान – इंडोनेशिया
  • तीसरा स्थान-भारत
  • BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 18 पदक जीते हैं,जिसमें 3 स्वर्ण, 4 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल रहे।
  • स्वर्ण पदक विजेता-सुहास यथिराज,कृष्णा नागर,प्रमोद भगत।
  • BWF – Badminton World Federation
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top