Uttarakhand History Book Pdf – यदि आप Uttarakhand Government के किसी भी exam की तैयारी कर रहे हो तो, उसमें सबसे ज्यादा Weightage अगर किसी का है तो वह Uttarakhand Gk है, और उत्तराखंड सामान्य ज्ञान की तैयारी करने के लिए Uttarakhand History से शुरुआत होती है ।
Uttarakhand History Book Pdf
आज की इस पोस्ट में आपको Uttarakhand History Book PDF उपलब्ध करवाई जाएगी, अक्सर छात्रों की शिकायत रहती है कि Uttarakhand History की book तो बहुत है पर किसी में बहुत कम है तो किसी book में इतना ज्यादा है कि उसको पढ़ने में बहुत समय लगता है व इसके साथ book की भाषा भी इसनी आसान नहीं है कि अच्छे से समझ आ जाये।
आपकी इसी समस्या के लिए JARDHARI CLASSES ने बहुत परिश्रम करके Uttarakhand History Book Pdf तैयार की है।
इस pdf में Uttarakhand History In Hindi बुक से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य शामिल किए गए हैं। आपकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए Uttarakhand Histroy के प्रत्येक Topic के बाद उसके MCQ दिए गए हैं ।
Uttarakhand History In Hindi
Uttarakhand History Book |
उत्तराखंड की परीक्षा की तैयारी करने के लिए JARDHARI CLASSES की यह Book बेहतर क्यों हैं ?
- 1.इसमें उत्तराखंड के प्रागैतिहासिक काल से लेकर उत्तराखंड पृथक राज्य आन्दोलन तक सम्पूर्ण इतिहास दिया गया है।
- 2. नोट्स को सरल भाषा में बनाया गया है।
- 2. नोट्स के साथ Topic Wise MCQ भी दिए गए हैं।
- 4. UKPSC एवं UKSSSC किस प्रकार से प्रश्न पूछ रहा है इसका विशेष ध्यान दिया गया है।
- 5. महत्वपूर्ण जानकारी को चिन्हित किया गया है, जिससे आपको याद करने में आसानी होगी।
- 6. Image का भरपूर उपयोग किया गया है जिससे Fact आपके दिमाग मे रहते हैं।