Daily Current Affairs In Hindi | 8 April 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. भौगोलिक संकेत टैग के अंतर्गत किस राज्य में उत्पादों की अधिकतम संख्या है?
A.अरुणाचल प्रदेश
B. उत्तरप्रदेश
C. तमिलनाडु
D. हिमांचल प्रदेश

Ans – B

  • भारत में भौगोलिक संकेत पंजीकृत उत्पादों की संख्या 600 से अधिक हो गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश 69 उत्पादों के साथ सूची में अग्रणी है। 
  • भारत में सबसे अधिक भौगोलिक संकेत टैग (Geographical Indication tags) हैं – वाराणसी, 30 उत्पाद

GI tag registration in 2023-24 :

  • 2023-24 के दौरान जिन 160 उत्पादों को जीआई टैग पंजीकरण प्राप्त हुआ ।
  • उत्तर प्रदेश – 69
  • तमिलनाडु-58
  • पिछले साल तमिलनाडु जीआई टैग पंजीकरण में अग्रणी राज्य था।
  • भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री चेन्नई,तमिलनाडु में स्थित है ।

Q.2. भारतीय तटरक्षक बल जलीय केंद्र (Aquatic Center of the Indian Coast Guard) कहाँ स्थापित किया गया है?
A. मध्यप्रदेश
B. असम
C. तमिलनाडु
D. बिहार

 
Ans – C

  • भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल ने 6 अप्रैल 2024 को तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास ICGS – International Corporate Governance Society मंडपम में भारतीय तटरक्षक जलीय केंद्र का उद्घाटन किया। 
  • ICGS की स्थापना अगस्त 1978 में तटरक्षक अधिनियम, 1978 द्वारा भारत के एक स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में की गई थी।
  • यह रक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत एक सशस्त्र बल, खोज और बचाव एवं समुद्री कानून प्रवर्तन एजेंसी है।
  • मुख्यालय – नई दिल्ली

भारतीय तटरक्षक बल के पांच क्षेत्रीय कमांड सेंटर हैं।

  • 1.उत्तर पश्चिम (क्षेत्रीय कमांड सेंटर )-गांधीनगर, गुजरात(मुख्यालय) 
  • 2.पश्चिम – मुंबई, महाराष्ट्र (मुख्यालय)
  • 3.पूर्व – चेन्नई (मुख्यालय)
  • 4.ईशान कोण – कोलकाता (मुख्यालय)
  • 5.अण्डमान और निकोबार – पोर्ट ब्लेयर (मुख्यालय)
  • Motto of Indian Coast Guard: “We protect” 
  • Indian Coast Guard Raising Day – 1 February


Q.3. हर साल किस तारीख को ‘विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस’ मनाया जाता है?
A.5 अप्रैल
B.6 अप्रैल
C.7 अप्रैल
D.8 अप्रैल

Ans – B

  • ‘विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस’/‘International Day of Sports for Development and Peace’ हर साल 6 अप्रैल को मनाया जाता है।
  • Theme of International Day of Sports for Development and Peace 2024: ‘Sports for the promotion of peaceful and inclusive societies’.
  • पहला ‘विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस‘ 2014 को मनाया गया था।

Q.4. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
A.5 अप्रैल
B.6 अप्रैल
C.7 अप्रैल
D.8 अप्रैल

Ans -C

  • प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन /World Health Organization (WHO) की स्थापना की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
  • Theme of World Health Day 2024: My health, my rights
  • इसका उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • प्रथम विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 1950 को मनाया गया था।


Q.5. पेरिस ओलंपिक में जूरी के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
A.बिल्किस मीर
B.जयश्री दास वर्मा
C.मधु सक्सेना
D.मीनाक्षी सुन्‍दरियाल


Ans -A

  • जम्मू कश्मीर की बिल्किस मीर 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक पेरिस, फ्रांस में होने वाले 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में जूरी सदस्य नियुक्त होने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। वह जूरी बनने वाली भारत की पहली महिला भी हैं। 
  • बिल्किस मीर, पिछले साल चीन के हांगझू (Hangzhou) में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में जूरी सदस्य थीं।
  • भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व कैनोइस्ट बिल्किस मीर को पेरिस ओलंपिक में जूरी सदस्य (jury member ) के रूप में भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन द्वारा नामित किया गया था।
  • कयाकिंग और कैनोइंग दोनों ही जल खेल हैं। कैनोइंग/कायाकिंग को 1924 के पेरिस ओलंपिक में एक प्रदर्शन खेल के रूप में पेश किया गया था।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top