Daily Current Affairs In Hindi | 4 June 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. हाल ही में, आतंकवाद निरोध पर भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह की छठी बैठक कहाँ आयोजित की गई? A. नई दिल्ली B. हैदराबाद C.चेन्नई D. बेंगलुरुAns- A
  • आतंकवाद निरोध पर भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह की छठी बैठक 29 मई 2024 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
  Q.2. हाल ही में किस राज्य में IIM की स्थापना को केन्द्रीय मंजूरी मिली है? A.असम B. बिहार C. राजस्थान D. उत्तर प्रदेशAns – A Q.3. हाल ही में, किस देश ने अपनी पहली अंतरिक्ष एजेंसी शुरू की है और 2045 तक मंगल ग्रह पर उतरने की योजना बना रहा है? A.मॉरीशस B. दक्षिण कोरिया C.सिंगापुर D.मलेशियाAns – B
  • दक्षिण कोरिया ने 2045 तक मंगल ग्रह पर उतरने की योजना बनाई है, जिसके तहत वह अंतरिक्ष अन्वेषण में 100 ट्रिलियन वॉन (72.6 बिलियन डॉलर) का निवेश करेगा।
  • राष्ट्रपति यून सुक येओल ने कोरिया एयरोस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (KASA) के शुभारंभ पर इसकी घोषणा की, जिसका उद्देश्य दक्षिण कोरिया को शीर्ष पांच अंतरिक्ष शक्तियों में शामिल करना है।
 Q.4. हाल ही में किस संस्थान ने ‘डीआरडीओ-उद्योग-अकादमिक उत्कृष्टता केंद्र’ की स्थापना की है? A.IIT Hyderabad B.IIT Bombay C.IIT Delhi D.IIT KanpurAns – DQ.5. हाल ही में, किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने पुनः संयोजक प्रोटीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए एक नवीन और सुरक्षित विधि विकसित की है? A.Indian Institute of Science (IISc) B.Council of Scientific & Industrial Research (CSIR) C. Indian Council of Agricultural Research (ICAR) D. National Institute of Biomedical Genomics (NIBMG)Ans – A

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top