Daily Current Affairs In Hindi | 27 June 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. भारत सरकार ने खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में तपन कुमार डेका का कार्यकाल कब तक बढ़ा दिया है?
A.30 जून 2025
B.30 जून 2026
C.30 जुलाई 2026
D.30 अगस्त 2026



Ans – A

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खुफिया ब्यूरो के वर्तमान महानिदेशक तपन कुमार डेका को एक वर्ष का सेवा विस्तार देने को मंजूरी दे दी है।
  • तपन कुमार डेका 30 जून 2025 तक पद पर बने रहेंगे।
  • अरविंद कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद तपन कुमार डेका को 2022 में दो साल के कार्यकाल के लिए खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। 
  • खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में तपन कुमार डेका का कार्यकाल 30 जून 2024 को समाप्त होना था।
  • खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय : T.G.Sanjeevi Pillai (12 April 1947-July 1950).
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

Q.2. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया है?
A. ओम बिरला
B. सोनिया गांधी
C. राहुल गांधी
D. अखिलेश यादव



Ans -C

  • राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष/Leader of the Opposition in the Lok Sabha (LoP) चुना गया है।

Q.3. 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
A.के सुरेश
B.ओम बिरला
C.जगन मोहन रेड्डी
D. जेपी नड्डा



Ans – B

  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य ओम बिरला को 26 जून 2024 को 18वीं लोकसभा का दोबारा अध्यक्ष चुना गया ।
  • ओम बिड़ला दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। वह दूसरी बार चुने जाने वाले छठे अध्यक्ष हैं।
  • संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार , लोकसभा के सदस्यों को सदन के सदस्यों में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष का चुनाव करना होता है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव साधारण बहुमत से होता है।

Q.4. भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र का शुभारंभ कहां किया गया?
A. उत्तर प्रदेश
B.ओडिशा
C. गुजरात
D. हरियाणा



Ans – C

Q.5. ब्रिक्स गेम्स 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?
A. 20
B.25
C.27
D.29



Ans – D

  • भारत ने ब्रिक्स गेम्स 2024 में तीन स्वर्ण, 6 रजत और 20 कांस्य सहित कुल 29 पदक जीते हैं।
  •  रूस 266 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।
  •  बेलारूस और चीन (Belarus and China ) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
  • 2024 ब्रिक्स गेम्स रूस के कज़ान में आयोजित किए गए थे।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top