Daily Current Affairs In Hindi | 25 June 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. विश्व में किस दिन को ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है?
A.22 जून
B.23 जून
C.24 जून
D.25 जून


Ans – B

  • 23 जून को दुनिया भर में ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • 23 जून 1948 को पहला ओलंपिक दिवस मनाया गया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को पेरिस, फ्रांस में हुई थी।
  • पियरे डी कुबर्टिन को आधुनिक ओलंपिक का जनक माना जाता है।
  • ओलंपिक का आदर्श वाक्य – Citius – Altius – Fortius. These latin words mean Faster – Higher – Stronger.
  •  Theme of the 2024 Olympic Day : ‘ Let’s Move and Celebrate.’

Q.2. भारत ने हाल ही में किस देश के नागरिकों के लिए ई-मेडिकल वीज़ा सुविधा शुरू करने की घोषणा की है?
A.नेपाल
B. श्रीलंका
C. भूटान
D. बांग्लादेश



Ans – D

Q.3. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा करने और सुधार का सुझाव देने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित सात सदस्यीय समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
A.प्रदीप सिंह खरोला
B.सुबोध कुमार सिंह
C.कोप्पिलिल राधाकृष्णन
D.पंकज बंसल



Ans – C

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा और सुधार के लिए सुझाव देने हेतु भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन /Indian Space Research Organisation (ISRO), के पूर्व अध्यक्ष के. राधाकृष्णन (Koppillil Radhakrishnan) की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित की है।

समिति की भूमिका

  • परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार
  • संपूर्ण जांच प्रक्रिया का विश्लेषण करें तथा प्रणाली की दक्षता में सुधार लाने तथा किसी भी संभावित उल्लंघन को रोकने के लिए उपाय सुझाएं
  • यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी /National Testing Agency’s (NTA) की मानक संचालन प्रक्रियाओं /Standard Operating Procedures (SOPs)/Protocols की गहन समीक्षा भी करेगा।

Q.4. भारत ने किस देश में नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है?
A.श्रीलंका
B.चीन
C.बांग्लादेश
D.जापान



Ans – C

Q.5. श्रीजा अकुला, किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
A.टेनिस
B. बैटमिंटन
C. बॉक्सिंग
D. फुटबॉल



Ans – A

  • हैदराबाद की श्रीजा अकुला World Table Tennis कंटेंडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।
  • श्रीजा अकुला ने WTT कंटेंडर लागोस (नाइजीरिया) 2024 इवेंट में महिला एकल और युगल दोनों खिताब जीते।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top