Q.1. 2024 वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष पर है?
A. भारत
B.स्वीडन
C. जापान
D. रूस
Ans – B
- विश्व आर्थिक मंच /World Economic Forum(WEF) द्वारा 19 जून 2024 को जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक के अनुसार, भारत को इस सूचकांक में शामिल 120 देशों में से 63वें स्थान पर रखा गया है।
- स्वीडन इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है।
2024 Global Energy Transition Index में शीर्ष देश-
- पहला स्थान – Sweden
- दूसरा स्थान – Denmark
- तीसरा स्थान – Finland
- चौथा स्थान – Switzerland
- पांचवा स्थान – France
- जर्मन अर्थशास्त्री क्लॉस श्वाब ने 1971 में एक गैर-लाभकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन के रूप में विश्व आर्थिक मंच की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य वैश्विक मुद्दों के साझा समाधान खोजने के लिए वैश्विक समाज के सभी हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने हेतु एक मंच प्रदान करना था।
- Headquarters of WEF: Cologny, Switzerland
Q.2. किस राज्य में पौधे की एक नई प्रजाति ‘पेट्रोकोस्मिया अरुणाचलेंस’ की खोज की गई है?
A. केरल
B.अरुणाचल प्रदेश
C. तमिलनाडु
D. असम
Ans -B
- भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के अरुणाचल प्रदेश क्षेत्रीय केंद्र के शोधकर्ताओं की एक टीम ने पश्चिमी कामेंग जिले के मंडला क्षेत्र में एक पौधे की खोज की है,जिसका नाम पेट्रोकोस्मिया अरुणाचलेंस (Petrocosmea arunachalense) रखा गया है।
Q.3. भारत का सबसे बड़ा डीप ड्राफ्ट बंदरगाह कहां बनाया जाएगा?
A. गुजरात
B. उत्तरप्रदेश
C.महाराष्ट्र
D. उत्तराखंड
Ans – C
- भारत सरकार ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू तालुका में स्थित वधावन में एक नए प्रमुख बंदरगाह के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
- इस परियोजना को मंजूरी 19 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दी गई।
- नए बंदरगाह, वधावन का विकास पीएम गतिशक्ति कार्यक्रम के अनुरूप है।
- सरकार का लक्ष्य वधावन बंदरगाह को विश्व के शीर्ष 10 प्रमुख बंदरगाहों में से एक बनाना है।
Q.4. किस देश ने ईरान के ‘ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया है?
A.यूक्रेन
B. ईरान
C.कनाडा
D. ब्रिटेन
Ans – C
Q.5. विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
A.21 जून
B.22 जून
C.23 जून
D.24 जून
Ans -A
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 9 जनवरी 2015 को भारत द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को पारित कर दिया था , जिसमें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।
- विश्व में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था ।
- योग की उत्पत्ति भारत में हुई है। महर्षि पतंजलि को योग का जनक माना जाता है।
- Theme of the 10th International Yoga Day 2024 : ‘Yoga for Self and Society.
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs