Daily Current Affairs In Hindi | 22 January 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1.  Boeing India Engineering and Technology Center का उद्घाटन कहाँ हुआ है?
A. बेंगलुरु
B. दिल्ली
C. मुंबई
D. पटना

 

Ans – A

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में Boeing India Engineering and Technology Center का उद्घाटन किया है।

 

Q.2.  हाल ही में किस राज्य के देशी खजूर की किस्म “कच्छी खरेक” को GI टेग मिला है?
A. आंध्रप्रदेश
B. असम
C. गुजरात
D. केरल

 

Ans -C

  • कच्छ की देशी खजूर की किस्म कच्छी खरेक, GI टैग पाने वाला गुजरात का दूसरा फल बन गया है।
  • ‘ गिर केसर’ आम , जिसे केसर भी कहा जाता है, गुजरात मे GI टेग पाने वाला पहला फल है।

 

Q.3.  हाल ही में भारत का पहला “India Innovation Center for Graphene” (IICG) कहाँ लॉन्च हुआ है?
A. केरल
B. तमिलनाडु
C. उत्तरप्रदेश
D. पंजाब

 

Ans – A

  • India Innovation Centre for Graphene (IICG) भारत का पहला ग्राफीन सेंटर है। 
  • उद्देश्य: ग्राफीन और 2डी सामग्री प्रणालियों / 2D material systems में अनुसंधान एवं विकास, उत्पाद नवाचार और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना ।

Q.4. हाल ही में Sashastra Seema Bal (SSB) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
A. दयाल सिंह चौधरी
B.दलजीत सिंह चौधरी
C. रेखा दत्त
D. अमीषा आर्य

 

Ans -B

  • हाल ही में केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सशस्त्र सीमा बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया है।

 

Q.5. हाल ही में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए “कृत्रिम चट्टान परियोजना” का उद्घाटन कहाँ हुआ है?
A.असम
B.बिहार
C. केरल
D. उत्तराखंड

 

Ans – C

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top