Daily Current Affairs In Hindi | 21 March 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A.19 मार्च
B.20 मार्च
C.21 मार्च
D.22 मार्च

 

Ans – B

  • 20 मार्च को हर साल विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) के रूप में मनाया जाता है।

 

Q.2. हाल ही में खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
A. अनुराग ठाकुर
B.अर्जुन राम मेघवाल
C. स्मृति ईरानी
D. किरण रिजि

 

Ans – D

  • पशुपति कुमार पारस के केंद्रीय
    मंत्रिपरिषद से इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को खाद्य एवं
    प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Q.3. “मिशन 414” अभियान कौनसे राज्य में शुरू किया गया है?
A. हिमांचल प्रदेश
B. आंध्रप्रदेश
C. अरुणाचल प्रदेश
D. उत्तरप्रदेश

 

Ans – A

  • भारत के चुनाव आयोग ने पिछले लोकसभा चुनावों में 60% से कम भागीदारी वाले 414 मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश में “मिशन 414” शुरू किया है।
  • उद्देश्य -मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करना।

 

Q.4. ‘स्टार्ट-अप महाकुंभ’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
A.बेंगलुरु
B.मुंबई
C.नई दिल्ली
D. कोलकाता

 

Ans – C

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्ट-अप महाकुंभ का उद्घाटन किया।


Q.5. विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 किस संगठन द्वारा प्रकाशित की गई है?
A.World Health Organization
B.Swiss organisation IQAir
C.United Nations Environment Programme
D.United Nations Development Programme

 

Ans – B

  • स्विस संगठन IQAir द्वारा 2023 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का दर्जा दिया गया है,जबकि बिहार के बेगुसराय को सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र के रूप में नामित किया गया है। 
  • स्विस संगठन IQAir की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली सबसे प्रदूषित है, जबकि भारत प्रदूषित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है।
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top