Daily Current Affairs In Hindi | 13 – 14 February 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1.  प्रतिवर्ष विश्व दलहन दिवस कब मनाया जाता है?
A.10 फरवरी
B.11फरवरी
C.12 फरवरी
D.13 फरवरी

Ans – A

  • दालों के पोषण और पर्यावरणीय लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रति वर्ष 10 फरवरी को ‘विश्व दलहन दिवस’ मनाया जाता है।
  • विश्व दलहन दिवस थीम 2024: “दालें: पौष्टिक मिट्टी और लोग” है।

Q.2. हाल ही में ‘WHO नेल्सन मंडेला पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?
A.NIMHANS
B.AIIMS
C.ISRO
D.Ahmedabad Civil Hospital

Ans -A

  • National Institute of Mental Health and Neurosciences (NIMHANS) को स्वास्थ्य संवर्धन के लिए World Health Organization (WHO) द्वारा 2024 Nelson Mandela Award से सम्मानित किया गया है ।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नेल्सन मंडेला पुरस्कार देने की शुरुआत साल 2019 में की थी।
  • नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस: हर साल 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Q.3. हाल ही में संसद ने किस राज्य की SC/ST सूची को संशोधित करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पारित किया है?
A. गुजरात
B. आंध्रप्रदेश
C. ओडिशा
D.B व C दोनों

Ans – D

  • आंध्र प्रदेश में बोंडो पोरजा, खोंड पोरजा और कोंडा सवारस समुदायों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया जाएगा।
  • ओडीसा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सूची में आदिम जनजातियों के चार समुदाय – पौरी भुइयां, चुक्तिया भुंजिया, बोंडो और मनकिडिया और 46 अन्य अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल  किया जायेगा।
  • इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के वाल्मीकि समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का भी बिल लोकसभा से पारित किया गया।

Q.4. World Health Organization (WHO) के global cancer burden रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में किस कैंसर के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं?
A.महिला स्तन कैंसर
B.फेफड़े का कैंसर
C.प्रोस्टेट कैंसर
D.पेट का कैंसर

Ans – B

  • World Health Organization (WHO) की  कैंसर एजेंसी, International Agency for Research on Cancer (IARC), ने कैंसर के वैश्विक बोझ का नवीनतम अनुमान जारी किया और 115 देशों के सर्वेक्षण परिणाम प्रकाशित किए।
  • फेफड़े का कैंसर दुनिया भर में सबसे आम तौर पर होने वाला कैंसर है, जिसके 2.5 मिलियन नए मामले सामने आए ।

Q.5.  हाल ही में बांग्लादेश में आयोजित ‘सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियनशिप’ का विजेता कौन है?
A. भारत
B.बांग्लादेश
C. चीन
D. A व B दोनों

Ans -D

  • सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का अयोजन- ढाका(बांग्लादेश)
  • भारत और बांग्लादेश की महिला फुटबॉल टीम संयुक्त रूप से ‘सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियनशिप’ की विजेता  घोषित हुई है।
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top