आज हम आपको Uttarakhand largest tunnel(उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग) के बारे में जानकारी देने वाले हैं Uttarakhand longest tunnel उत्तराखंड के चंबा शहर में स्थिति है Chamba tunnel को उत्तराखंड चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिये बनाया गया है
चम्बा शहर उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले से 12 km दूर एक छोटी सी पहाड़ी पर बसा हुआ है लेकिन अब यह शहर उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग वाला शहर बन गया है यह सुरंग राष्ट्रीय राजमार्ग(National highway) NH-94 पर निर्मित है इस सड़क की लंबाई 440 m है.
इस सुरंग का निर्माण BRO(Border Rode Organization) द्वारा ऋषिकेश- धराशु highway पर किया गया है
इस सुरंग का निर्माण कार्य अत्यंत कठिन व चुनोतीपूर्ण था क्योंकि इस सुरंग का निर्माण चम्बा शहर के नीचे से किया गया है अर्थात यह सड़क चंबा शहर के नीचे से होकर गुजरती है और चंबा शहर में कोई भी छेड़खानी न करते हुए इस सुरंग को बनाया गया है इसलिए इस सुरंग को एक विशेष योजना के तहत बनाया गया .
इस सुरंग के निर्माण के लिये ऑस्ट्रेलियाई तकनीकी का प्रयोग किया गया और 26 मई 2020 को इस सुरंग का उद्धघाटन सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया गया
यह सुरंग उत्तर दिशा में चम्बा शहर के नीचे स्थित गुलडी गांव के पास उत्तरकाशी रोड से जुड़ी हुई है व दक्षिण में यह ऋषिकेश रोड पर खुलती है इस सुरंग का निर्माण कार्य उत्तरी छोर पर जनवरी 2019 से शुरू किया गया लेकिन दक्षिणी छोर पर भूमि विवादों व मुआवजों की वजह से निर्माण कार्य अक्टूबर 2019 से शुरू किया गया लेकिन फिर भी BRO की टीम ने दिन-रात कार्य करके इस सुरंग का निर्माण कार्य पूरा किया
सुरंग बनाने में लगी 87 करोड़ की लागत – Uttarakhand tourism places
इस सड़क का निर्माण उत्तराखंड आल वेदर रॉड के अंतर्गत किया गया है उत्तराखंड में all weather rode का उद्देश्य उत्तराखंड के चारों धामों को जोड़ना है और इसके अंतर्गत all weather rode के अंतर्गत आने वाकई सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है all weather rode में 900 km सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है और इसका बजट 12 हजार करोड़ था जबकि चंबा में जो 440 m सुरंग व 4.2km रोड निर्माण का बजट 87 करोड़ है
अक्टूबर 2020 से सुरंग में यातायात होगा शुरू-
वैसे तो यह सुरंग कई भूमि विवादों से जुड़ी रही जिसके कारण इस सुरंग निर्माण कार्य में देरी हो गयी थी लेकिन BRO की टीम ने दिन रात कड़ी मेहनत करके इस सुरंग का निर्माण इसके निर्धारित समय अवधि से पहले ही कर लिया। इस सुरंग पर यातायात जनवरी 2021 में शुरू होना था लेकिन सुरंग निर्माण समय अवधि से पहले हो जाने पर अब यातायात अक्टूबर 2020 में ही शुरू हो जायेगा
इस सुरंग के फायदे(Benifit of Chamba tunnel)-
1.चंबा शहर में Traffic अब कम होगा और जाम कम लगेगा
2.यात्रियों व पर्यटकों को सुविधा होगी
3.यह सुरंग चारधाम परियोजना से जुड़ी हुई है तो यहां पर पर्यटन बढ़ेगा व रोजगार बढ़ेगा
4.चारधाम यात्रा का सफर सुगम होगा