Daily Current Affairs In Hindi | 28 June 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. हाल ही में, ‘भारत ओलंपिक अनुसंधान और शिक्षा केंद्र’ का उद्घाटन कहाँ किया गया?
A.जयपुर
B.गांधीनगर
C.पटना
D. लखनऊ



Ans – B

  • भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र का उद्घाटन 23 जून को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर, गुजरात में किया गया है ।

Q.2. हाल ही में, कौन सा केंद्र शासित प्रदेश उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत पूर्ण कार्यात्मक साक्षरता हासिल करने वाली पहली प्रशासनिक इकाई बन गई है?
A.चंडीगढ़
B. पुडुचेरी
C. लक्षद्वीप
D. लद्दाख



Ans – D

  • लद्दाख उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत पूर्ण कार्यात्मक साक्षरता हासिल करने वाली पहली प्रशासनिक इकाई है।
  •  उपराज्यपाल डॉ. बीडी मिश्रा द्वारा घोषित यह उपलब्धि 97% साक्षरता को पार कर गई है।

Q.3. हाल ही में समाचारों में रहा अफ्रीकी स्वाइन बुखार का प्रेरक एजेंट क्या है?
A. बैक्टीरिया
B. कवक
C.वायरस
D. प्रोटोजोआ




Ans – C

  • फरवरी से मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के प्रकोप से 3,350 से ज़्यादा सूअरों की मौत हो चुकी है।
  • ASF एक बेहद संक्रामक वायरल बीमारी है, जिसकी वजह से सूअरों में 100% मृत्यु दर होती है। 
  • इसके लक्षणों में बुखार, कमज़ोरी और दस्त शामिल हैं।

Q.4. हाल ही में समाचारों में रहा साइपन द्वीप किस महासागर में स्थित है?
A. हिंद महासागर
B.अटलांटिक महासागर
C. दक्षिणी महासागर
D. प्रशांत महासागर



Ans – D

Q.5. हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” पहल शुरू की है?
A. आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
B. ग्रामीण विकास मंत्रालय
C. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
D.कृषि मंत्रालय



Ans – A

  • आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 1 जुलाई से 31 अगस्त तक स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ पहल की शुरुआत की।
  • इसका उद्देश्य है स्वच्छता और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए शहरी स्थानीय निकायों को मानसून की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top