Q.1. राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A.संजय शुक्ला
B.विजय वर्मा
C. विनय पाठक
D. प्रकाश तिवारी
Ans -A
- संजय शुक्ला ने 30 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया है ।
- राष्ट्रीय आवास बैंक /National Housing Bank (NHB)– राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम 1987 के प्रावधानों के तहत 9 जुलाई 1988 को स्थापित एक वैधानिक निकाय है।
- यह केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
Q.2. हाल ही में USA और कनाडा में लिस्टेरियोसिस(listeriosis) का प्रकोप देखा गया है, इसका सम्बन्ध किससे है?
A.फास्ट फूड
B. मच्छर
C.खाद्य विषाक्त
D. इनमें से सभी
Ans – C
- लिस्टेरियोसिस एक बीमारी है जो लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेन्स नामक जीवाणु से दूषित भोजन खाने से होती है।
Q.3. महानिदेशक चिकित्सा सेवा के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन हैं?
A.कल्पना चौधरी
B.साधना सक्सैना नायर
C. स्नेहा त्रिपाठी
D. यमुना वाजपेयी
Ans – B
- लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने 1 अगस्त 2024 को चिकित्सा सेवा महानिदेशक का पद भर संभाला।
- वह भारतीय सेना की चिकित्सा सेवाओं में इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली पहली महिला हैं।
Q.4. मेकेदातु परियोजना का सम्बंध किससे है?
A. गुजरात-बिहार
B. कर्नाटक-तमिलनाडु
C. उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड
D. हिमांचल प्रदेश-अरुणाचल प्रदेश
Ans – B
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि उनकी सरकार कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना (Mekedatu Project) के कार्यान्वयन के संबंध में तमिलनाडु के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है।
- यह कर्नाटक द्वारा प्रस्तावित एक बहुउद्देश्यीय परियोजना है, जिसमें कर्नाटक के रामनगर जिले में कनकपुरा के पास एक संतुलन जलाशय का निर्माण शामिल है।
- यह परियोजना कावेरी नदी और उसकी सहायक नदी अर्कावती के संगम पर प्रस्तावित है।
Q.5. किस भारतीय निशानेबाज ने 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है?
A.अभिनव बिंद्रा
B.सेरही कुलिश
C.स्वप्निल कुसाले
D.गगन नारंग
Ans – C
- भारतीय निशानेबाजी दल ने 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के लिए तीसरा पदक जीता है ।
- महाराष्ट्र के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने 1 अगस्त 2024 को पेरिस फाइनल में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs