उत्तराखंड सामान्य ज्ञान, uttarakhand gk, उत्तराखंड सामान्य ज्ञान mcq,उत्तराखंड सामान्य अध्ययन in hindi,
Q-1 चन्द वंश का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था
Ans- बाजबहादुर चन्द
Q-2 चन्द राजाओं का राज चिन्ह क्या था
Ans- गाय
Q-3 चन्दों और मुगलों में सम्बन्ध होने की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है
Ans-शाहनामा और जहांगीरनामा से
Q-4 कुमाऊँ में चन्द शासन का अंत कब और किसके द्वारा किया गया
Ans-1790 ई . में नेपाली गोरखाओं द्वारा
Q-5 चन्द वंश का अंतिम शासक कौन था
Ans-महेन्द्र चन्द्र
Q-6 अल्मोड़ा शहर में स्थित मल्ला महल के किले का निर्माण किस चन्द शासक ने कराया था ?
Ans-: कल्याण चंद ने
Uttarakhand One Liner Question In Hindi
Q-7 परमार वंश के किस शासक ने अपनी राजधानी चांदपुरगढ़ से देवलगढ़ और देवलगढ़ से श्रीनगर में स्थानान्तरित की ?
Ans-:अजयपाल ने
Q-8 परमार शासकों को ‘ शाह ‘ की उपाधि किसके द्वारा दी गई ?
Ans- लोदियो द्वारा
Q-9 सर्वप्रथम किस परमार शासक ने अपने नाम के आगे ‘ शाह ‘ की उपाधि धारण की ?
Ans- बलभद्र शाह ने
Q-10 किस परमार शासकों ने मुगल दाराशिकोह के पुत्र सुलेमान शिकोह को संरक्षण दिया
Ans-पृथ्वीपति शाह ने
Q-11 गढ़वाल शासक मानशाह और महिपतिशाह के समय कौन से हमले हुए
Ans- तिबती हमले
Q-12 किस प्रागैतिहासिक स्थल के शैल चित्र में योगमुद्रा में मानव का चित्रण किया प्रश्न है ?
Ans- फलसीमा ( अल्मोड़ा ) के
Q-14 नर्तकों का सुन्दर चित्रण किस शैलचित्र में किया गया है
Ans- कसार देवी ( अल्मोड़ा ) के :
Q 13-मलारी गावं के प्रागैतिहासिक पुरास्थल की खुदाई कब और किसके द्वारा कई प्रश्न गई ?
Ans-गढ़वाल वि . वि . श्रीनगर द्वारा , 2002 में
Q- 14 किस स्थल से नीले रंग के शैल चित्र मिले हैं
Ans-: हुडली ( उत्तरकाशी )
Q 15- पालिभाषा के बौद्ध साहित्यों में उत्तराखण्ड क्षेत्र के लिए प्रयुक्त शब्द क्या था
Ans-( हिमवंत
Q 16- किस ग्रंथ में उत्तराखण्ड क्षेत्र के लिए उत्तर – कुरु शब्द प्रयुक्त किया गया है ?
Ans-ऐतरेव ब्राह्मण में
Q-17 : स्कन्दपुराण में उत्तराखण्ड क्षेत्र की सर्वाधिक चर्चा है । इसमें इस क्षेत्र को क्या नाम दिया गया है
Ans- मानसखण्ड और केदारखण्ड
Q-18 उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस धार्मिक ग्रंथ में मिलता है ?
Ans-: ऋग्वेद में
Q-19 ऋग्वेद में उत्तराखण्ड क्षेत्र के लिए कहा गया है
Ans-: देवताओं एवं मनीषियों की पूर्ण भूमिजवाब
Q -20 उत्तराखण्ड पर शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति कौन – सी था ।
Q– 21 कुणिन्द वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था ?
Ans- अमोघभूति
Q-22 शकों के बाद राज्य के तराई क्षेत्रों पर किसका अधिकार हो गया था ?
And कुषाणों का
Q-23 6ठीं शती के उत्तरार्ध में किसने उत्तराखण्ड पर अधिकार कर लिया था ?
Ans- कन्नौज के मौखरियों ने
Q-24 मौखरियों के बाद उत्तराखण्ड पर किस बाहरी राजवंश की सत्ता स्थापित हई ?
Ans – वर्धनवंश ( हर्ष )
Q-25 उत्तराखण्ड के किस राजवंश को प्रथम ऐतिहासिक राजवंश माना जाता है ।
Ans- कार्तिकेयपुर राजवंश
Q-26 700 ई . से लगभग 1050 ई . तक शासन करने वाले कार्तिकेयपुर राजवंश की पहले 300 वर्षों तक राजधानी चमोली के कार्तिकेयपुर नामक स्थान पर थी , उसके बाद राजधानी बनाई गई
Ans- बागेश्वर के बैजनाथ में
Q-27: कार्तिकेयपुर राजवंश के प्रथम परिवार ( वंश ) का प्रथम राजा कौन था
Ans- बसन्तदेव
Q-28 निम्बर वंश का वह कौन शासक था , जिसने समस्त उत्तराखण्ड को एक सूत्र में प्रश्न बांधना चाहता था ?
Ans निम्बर पुत्र इष्टगण ने
Q-29 जागेश्वर में किस शासक ने नवदुर्गा महिष्मदिनी , लकुलीश , तथा नटराज आदि मंदिरों का निर्माण किसने कराया
Ans- इष्टगण
Q-30 पांडुकेश्वर ताम्रपत्र में किस शासक को कलिकलंक पंक में मग्न धरती के उमार के लिए बराहवतार बताया गया है
Ans-: इष्टगण पुत्र ललित सूरदेव को
Q 31- बैजनाथ मंदिर को किसने बनवाया
Ans- ललितपुत्र भूदेव ने
Q-32 राज्य में वन नीति के विरोध में व्यापक जन आन्दोलन कब चलाया गया ?
Ans- वर्ष 1911 से 1917 के मध्य
Q-33 किस आन्दोलन में भोलूराम और नागेन्द्र शहीद हो गए ?
Ans- कीर्तिनगर आन्दोलन में
Q-34 राज्य की भाषा ( कुमाऊँनी ) में प्रथम अखबार का प्रकाशन अल्मोड़ा से शुरू कब हुआ ?
Ans-1871 ई . में
Q-35 वर्ष 1947 में देहरादून से किस पत्रिका का प्रकाशन हुआ ?
Ans- युगवाणी
Q-36 वर्ष 1932 में राज्य के किस महिला आन्दोलनकारी को जिन्दा या मुर्दा पकड़ने का आदेश जारी किया गया था
Ans- कुन्ती वर्मा को
Uttarakhand One Liner Gk In Hindi
Q-37 वर्ष 1941 में गाँधीजी ने अपनी ब्रिटिश शिष्या सरला बहन को कौसानी भेजा जहाँ पहुँचकर उन्होंने कौन – सा आश्रम स्थापित किया ?
Ans- लक्ष्मी आश्रम
Q- 38 चनौदा ( सोमेश्वर अल्मोड़ा ) में कब शान्तिलाल त्रिवेदी ने गांधी आश्रम की स्थापना की
Ans- वर्ष 1937
Q- 39 एक लम्बे संघर्ष और आन्दोलन के बाद राज्य में एक साथ दो विश्वविद्यालयों की स्थापना हुई
Ans- वर्ष 1973 में
Q-40 उत्तराखण्ड पृथक् राज्य की मांग सर्वप्रथम कब उठाई गई ?
Ans- वर्ष 1938 में
Q-41 लाल किले की प्राचीर से किस प्रधानमन्त्री ने सर्वप्रथम उत्तराखण्ड के गठन की घोषणा की ?
Ans- एच . डी . देवगौड़ा ने
Q-42: देहरादून में प्रजा मण्डल की स्थापना का उद्देश्य था ?
Ans-: जनता को टिहरी राज्य के कुशासन से मुक्त करना
Q-43: गढ़वाल सर्वदलित परिषद् का गठन वर्ष 1982 में किसने किया था ?
Ans- जयानंद भारती ने
Q-44: हिमाचल और उत्तराखण्ड को मिलाकर एक वृहद् हिमालयी राज्य बनाने के उद्देश्य से पर्वतीय विकास जन समिति ‘ नामक संगठन का गठन कब किया गया ?
Ans- वर्ष 1950 में
Q-45 कब टिहरी रियासत को छोड़कर पूरे उत्तराखण्ड में जगह – जगह पर तिरंगा फहराया गया और कई स्थानों पर नमक बनाया गया ? 2
Ans-6 जनवरी , 1930 को
Q-46 लक्ष्मीदत्त जोशी के अनुसार कार्तिकेयपुर के राजा मूलतः कहाँ क थे ?
Ans- अयोध्या के
Q-47 कार्तिकेयपुर राजाओं के देवता कौन थे
Ans- कार्तिकेय
Q-48 किस क्षेत्र में यह प्रचलित है कि ” कार्तिकेयपुर वंश के अवसान पर सूर्य अस्त हो प्रश्न गया और रात्रि हो गई ?
Ans- कुमाऊँ क्षेत्र में
Q-49 कार्तिकेयपुर राजाओं की राजभाषा और लोकभाषा क्या थी ?
Ans- संस्कृतं और पालि
Q-50 कार्तिकेयपुर राजाओं के बाद मध्यकाल में कुमाऊँ क्षेत्र पर किन शासकों का आधिपत्य था ?
Ans- कतियूर या कत्यूरियों का
Q-51 कत्यूरी शासकों में असतिदेव वंश के शासकों की राजधानी थी
Ans- पहले जोशीमठ बाद में रणचूलाकोट
Q-52 आसतिदेव वंश का अंतिम और अतयाचारी शासक कौन था , जिसके समय तैमूर लंग ने हरिद्धार पर आक्रमण किया था
Ans- ब्रह्मदेव
Q-53 अशोकचल्ल कौन और कहां का राजा था , जिसने कत्यूरी पर 1191 में आक्रम कर उसके कुछ भाग पर अधिकार कर लिया था ?
Ans-: पश्चिमी नेपाल का
Q-54 चन्द वंश का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था ?
Ans- बाजबहादुर चन्द
Q-55 कुमाऊ परिषद् का कांग्रेस में विलय कब हआ ?
Ans-1926 में
Q-56 कुमाऊँ में अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना हुई थी ?
Ans- सन् 1912 ई . में
Q- 57 राजनीतिक जागरूकता हेतु अल्मोड़ा में डिबोटिंग क्लब की स्थापना कब की गई थी ?
Ans- 1870 में
Watch video-
Q-58 चनौदा ( सोमेश्वर अल्मोड़ा ) में शांतिलाल त्रिवेदी के प्रयास से गांधी आश्रम की स्थापना कब की गई ?
Ans- 1939 में
Q-59 प्रसिद्ध पेशावर काण्ड कब हुआ , जिसमें हवलदार वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ने _ निहत्ये अफगान स्वतंत्रता सेनानियों पर गोली चलाने से इंकार कर दिया था ?
Ans- 1930 में
Q-60 पेशावर काण्ड से प्रभावित होकर किसने सम्पूर्ण देश में गढ़वाल दिवस मानने की घोषणा की थी ?
Ans- मोती लाल नेहरू ने
Q-61 अमृतसर कांग्रेस ( 1919 ) में गढ़वाल के किन दो नेताओं ने भाग लिया था ?
Ans- अनुसूइया प्रसाद व मुकन्दीलाल ने
Q-62 कौसानी में लक्ष्मी आश्रम की स्थापना किसने की थी ?
Ans- सरला बहन ( हाइलामन ) ने
Q-63 गाड़ोदिया स्टोर डकैती काण्ड ( 1930 ) में उत्तराखण्ड से कौन शामिल था ?
Ans- भवानी सिंह
Q-64 नमक सत्याग्रह के दोरान अल्मोड़ा के नगरपालिका भवन पर किसके नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया ?
Ans- विश्नी देवी शाह के
Q-65 गाँधीजी ने 1929 में कौसानी में अपने कितने दिन के प्रवास के दौरान ‘ अनाशक्ति योग ‘ नाम से गीता की भूमिका लिखी ?
Ams- 13 दिनों के
Q-66 बद्रीदत्त पाण्डेय , हरगोविन्द पंत और चिरंजी लाल के नेतृत्व में 40 हजार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कब बागेश्वर में सरयू नदी में कुली बेगार प्रथा से सम्बन्धित रजिस्टर को बहाकर कुली बेगार प्रथा का अन्त कर दिया था ?
Ans- 13 . 14 जनवरी 1921
Q-67 अप्रैल 1987 को किसने राज्य की मांग को लेकर संसद में एक पत्र बम फेंका था ?
Ans- त्रिवेन्द्र पंवार ने
Q-68 जनवरी 1987 में मु , मुलायम सिंह यादव द्वारा गठित किस कैबिनेट समिति ने पृधक उत्तराखण्ड राज्य बनाने व ‘ गैरसैण ‘ को प्रस्ताविक राज्य की राजधानी बनाने की सिफारिश की
Ans- कोशिक समिति
Q-69 खमीटा गोली काण्ड कब हुआ था ?
Ans- । सिम्बर 1994 को
Q-70 मुजफ्फरनगर ( रामपुर तिराहा ) गोली काण्ड हुआ था ?
Ans- 2 अक्टूबर 1994 को
Q-71 गैरसैंण में राज्य मंत्रिपरिषद् की पहली बार बैठक कब हुई ?
Ans- 3नवम्बर 2012 को
Q-72 गैरसैंण में राज्य के दूसरे विधानसभा भवन का औपचारिक शिलान्यास कब किया गया ?
Ans- 14 जनवरी 2013 को
Q-73 गैरसैंण में राज्य विधानसभा की प्रथम बैठक कब हुई ?
Ans-9 से 11 जून 2014
Q-74 किसमें 5 हिमालयी खण्डों ( नेपाल , मानसखण्ड , केदारखण्ड , जलसन्धर एवं कश्मीर ) का उल्लेख है ?
Ans- स्कन्दपुराण में
Q-75 किस पुराण में केदारखण्ड तथा मानसखण्ड का वर्णन किया गया है ?
Ans- स्कन्दपुराण में
Q-:76 गढ़वाल राज्य की नींव डालने वाला प्रथम राजा कौन था ?
Ans- अजयपाल
Q-77 वैदिक काल में उत्तराखण्ड को किस नाम से अभिहित किया गया है ?
Ans- हेमवन्त नाम से
Q-78: हर्षवर्द्धन की मृत्यु के बाद अल्मोड़ा जिले के कत्यूर घाटी स्थित कार्तिकेयपुर में बसन्तदेव ने किस राज्य की स्थापना की ?
Ans- कत्यूरी राज्य की
Q 79-टिहरी राज्य आन्दोलन के दौरान सकलाना विद्रोह और कीर्तिनगर आन्दोलन कब हुए ?
Ans- 1947 और 1948 में
Q-80: 1911 में दलितों के लिए शिल्पकार शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग
Ans- हरिप्रसाद टमटा ने
Q-81 कनकटा बैल आन्दोलन किस लिए था ?
Ans- भ्रष्टाचार के खिलाफ
Q-82 कोटा खर्रा आन्दोलन का उद्देश्य क्या था ?
Ans- भूमिहीनों को विवरण करना
Uttarakhand One Liner Question In Hindi
Q-83 राज्य के शराब विरोधी आन्दोलन में अग्रणी भूमिका रही
Ans-महिलाओं को
Q-84 शराब विरोधी आन्दोलन का क्या नारा था
Ans नशा नहीं रोजगार दी
Q-85 राज्य में विश्वविद्यालय आन्दोलन कब शुरू हुआ जवाब
Ans- स्वतंत्रता के तुरन्त बाद
Q-86 देहरादून से राष्ट्रीय भावना से ओत -प्रोत गढ़वाली नामक साप्ताहिक प्रकाशन शुरू हुआ था ?
Ans-: 1905 में
Q-87 लक्ष्मी आश्रम से सम्बन्धित कौन सगी बहने हैं , जिन्होंने सर्वोदय का प्रचार – प्रसार किया ?
Ans- कमला एवं बसन्ती
Q-88 गांधी जी 1929 में 14 जून से 2 जुलाई तक कुमाऊ की यात्रा की , जबकि उसी वर्ष गढ़वाल क्षेत्र की यात्रा की ?
Ans- 16 से 24 अक्टूबर
Q-89 स्वतंत्रता आन्दोलन में सल्ट की भूमिका की सराहना करते हुए किसने इसे कुमाऊँ का बारदोली कहा था
Ans-महात्मा गाँधी ने
Q-90 राज्य में राजनीतिक चेतना के विस्तार हेतु हरगोविन्द पन्त तथा गोविन्द वल्लभ पन्त ने हैप्पी क्लब की स्थापना कब की ?
Ans- 1903 में
Q-91 1857 की क्रांति के बाद किसने अंग्रेजों के विरोध में काली कुमाऊँ क्षेत्र में क्रांतिवीर नामक एक गुप्त संगठन बनाया था ?
Ans- कालू – महरा ने
Q-92 1938 ई . में पृथक राज्य की माँग हेतु दिल्ली में किसने गढदेश सेवा संघ की । स्थापना की थी ?
Ans-: श्रीदेव सुमन ने
Q-93 उत्तराखण्ड क्रांति दल के विधायक जसवंत सिंह बिष्ट ने उ०प्र० विधानसभा में उत्तराखण्ड से सम्बन्धित प्रथम प्रस्ताव कब रखा था ?
Ans- 1990 में
Q-94 प्रधानमंत्री एच . डी देवगौडा ने उत्तराखण्ड राज्य घोषणा लाल किले से कब को ?
Ans-15 अगस्त 1996 को
Q-95 किस दल द्वारा जुलाई , 1992 में गैरसैंण का नाम ( वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के नाम पर चन्द्रनगर ) रखते हुए राज्य की राजधानी घोषित किया गया
Ans- उक्रांद ने
Q-96 महाभारत के किस पर्व में लोमस ऋषि के साथ पांडवों की बद्रीनाथ यात्रा का वर्णन है
Ans-वन पर्व में
Q-97 गणेश नारद मुकुंद व्यास एवं स्कंध गुफाएं कहां स्थित है
Ans- बद्रीनाथ के पास
Q-98 राज्य की किस प्रागैतिहासिक पुरास्थल से 5.2 किग्रा का सोने का मुखौटा मिला है
Ans- मलारी गांव चमोली से
Q-99 परमार शासकों को शाह की उपाधि किसने दी
Ans-लोदियों ने
Q-100 किस किले को फोर्ट मेयरा भी कहा जाता है
Ans- लाल मंडी को
- यह भी पढ़ें-
- 📂 uttarakhand D.El.Ed 2020
- 📂 uttarakhand gk 100 important question pdf part 1
- 📁uttarakhandutt gk most important question
- 📂uttarakhand B.ed 2020
tag-
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2019,उत्तराखंड gk 2019,उत्तराखंड gk mcq,उत्तराखंड सामान्य अध्ययन 2019, Uttrakhand gk for comptative exam, uttrakhand gk for group c exam, uttarakhand gk in hindi, uttrakhand mcq question in hindi, uttrakhand online test, uttrakhand gk pdf in hindi, uttrakhand gk for uksssc, uttrakhand online tyari, gk in hindi pdf, pdf in gk hindi, uttrakhand history, Uttrakhand gk for UTET, uttrakhand ukpsc, उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2019