उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 100 महत्वपूर्ण प्रश्न (uttarakhand gk pdf) Uttarakhand One Liner Gk In Hindi

 उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 100 महत्वपूर्ण प्रश्न (Uttarakhangk important question Answer)

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान, uttarakhand gk,उत्तराखंड सामान्य ज्ञान mcq,उत्तराखंड सामान्य अध्ययन in hindi,


Q 1-कौन से क्षेत्र को ‘ कुमाऊँ का बारदोली ‘ कहा जाता है ?
Ans- : सल्ट क्षेत्र को


Q 2-: अशोक कालीन शिलालेख राज्य के किस स्थान पे है?
Ans-: कालसी से


Q 3- कालिदास ने अभिज्ञानशाकुन्तलम की रचना पौढ़ी स्थित कण्वाश्रम में की थी यह जो किस नदी के तट पर था ?
Ans- मालिनी नदी के तट पर


Q 4- कुमाऊँ में गोरखा शासन कब स्थापित हुआ है-
Ans-: 1790 में


Q 5-  विशेष रूप से किस देवता से कटारमल मन्दिर सम्बन्धित है ?
Ans- सूर्य देवता से


Q 6.किस मुगल शाहजादा ने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था ?
Ans-: सुलेमान शिकोह ने


 Q 7-: टिहरी गढ़वाल में ‘ ढांडक आन्दोलन ‘ किससे सम्बन्धित था ?
Ans-मजदूरों से


Q 8- टिहरी में डोला – पालको आन्दोलन किससे सम्बन्धित था ?
Ans- शिल्पकारों से


Q 9- : कमाऊँ का प्रथम कमिश्नर कौन था ? :
Ans- ई० गार्डनर न

Uttarakhand one liner samanya gyan

Q 10-‘ चांदपुरगढ़(chandpur gadh) ‘ कहाँ स्थित है ?
Ans-: चमोली में


Q 11-उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल गोविषाण की पहचान कहाँ की गयी हैं ?
Ans-: काशीपुर में


Q 12- प्रसिद्ध गुफा शैल चित्र स्थल ‘ लाख्यूओडवार ‘ कहाँ स्थित है ?
Ans- : अल्मोड़ा में


Q 13-अल्मोडा कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई
Ans-1912 में


Q 14- उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई
Ans- 9 नवम्बर 2000 को


Q 15-सरला बहन का मूल नाम क्या था -/
Ans- कैथरीन हैलीमन


Q 16- ‘ बेगार आन्दोलन ‘ कब और कहाँ से आरम्भ हुआ ?
Ans-13-14 जनवरी , 1921 को बागेश्वर से


Q 17- उत्तराखंड का ‘ बरदोली ‘ किस स्थान / स्थल को कहा गया –
Ans-: सल्ट


Q 18-अल्मोड़ा में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई
Ans- 1914 में


Q 19-कुमाऊँ परिषद् की स्थापना कब हुई ? :
Ans- 1916 में


Q 20- रवाई काण्ड ‘ कहाँ हुआ था ?
Ans-: तिलाड़ी ( टिहरी ) में


Q 21- कुमाऊँ का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी किसे माना जाता है ।
 Ans-कालू मेहरा को


Q 22- कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन ( 1886 ) में राज्य से कौन उपस्थित हुए थे ?
Ans- ज्वालादत्त जोशी


Q 23-‘ शक्ति ‘ समाचार – पत्र (sakti samachar ) का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ ? 
Ans-15 सितम्बर 1918 को


Q 24- गांधीजी ने कुमाऊँ की यात्रा सर्वप्रथम कब की थी ?
Ans- जून 1929 में


Q 25-उत्तराखण्ड में ‘ डोलापालकी आन्दोलन ‘ के प्रवर्तक कौन थे ?
Ans- जयानन्द भारती


Q 26- विशनी देवी कौन थी
Ans- एक स्वतंत्रता सेनानी


Q 27- किसने महात्मा गांधीजी की दाण्डी यात्रा में भाग लिया था
 Ans-भेरव दत्त जोशी ने


Q- 28- गढ़ केशरी नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कौन थे ?
Ans-अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा


Q 29- : भारत के स्वतंत्र होने के समय गढवाल का राजा कौन था
Ans-मानवेन्द्र शाह


Q 39- : भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान गांधीजी किस स्थान पर रुके थे ?
 Ans-कौसानी


Q 31- टिहरी राज्य किस तिथि को उ . प्र . में सम्मिलित हुआ ?
Ans-1 अगस्त 1949


Q 32-कार्तिकेयपुर शासकों के समय उत्तराखण्ड में किस प्रसिद्ध संत / सन्यासी का आगमन हुआ था ?
Ans-शंकराचार्य जी


Q-33 गांवों में ग्राम प्रधान / मुखिया नियुक्ति की प्रणाली किसके द्वारा शुरू हुई ?
Ans-चन्द्रों द्वारा


Q-34 उत्तराखण्ड पर शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति ‘ कुणिन्द्र ‘ समकालीन थे
 Ans- मौयों के


 Q-35 तपोवन में किसने तपस्या की थी ?
Ans- लक्ष्मण ने


Q-36 पालि भाषा के बौद्ध साहित्यों में उत्तराखण्ड क्षेत्र के लिए प्रयुक्त शब्द है ?
 Ans- : हिमवंत


Q-37 आदि शंकराचार्य ने कब केदारनाथ तीर्थ में देह त्याग किया था ?
Ans- 820 ई . में


Q-: 38 कुणिन्द वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था ?
Ans- अमोघभूति


Q-39 दुष्यन्त और शकुन्तला का प्रेम प्रसंग किससे जुड़ा है ? 
Ans- कण्वाश्रम से


Q-40 वर्तमान गढ़वाल क्षेत्र हेतु गढ़वाल नाम कब अस्तित्व में आया?
 Ans- 1515 ई . में


Uttarakhand One Liner Gk In Hindi
  Q-41  अंग्रेजों और गोरखों के मध्य संगौली की संधि कब हुई ?
Ans- : 1816 में :


Q-42 गोरखों ने गढ़वाल पर पूर्ण अधिकार कब किया ? 
Ans-1804 में :


Q-43  गढ़वाल के इतिहास में ‘ झाँसी की रानी ‘ की संज्ञा किसे दी गई हैं ?
 Ans-: तीलू रौतेली को


Q-44  नेपाल नरेश अशोक चल्ल ने उत्तराखण्ड पर कब आक्रमण कर कुछ पर्वतीय क्षेत्र पर अधिकार कर लिया था ?
Ans- 1191 में


Q- 45 कौन ‘ नाककटी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध है ? :
Ans- कर्णावती


Q- 46 कालसी ( देहरादून ) स्थित अशोक कालीन शिलालेख की भाषा क्या है ?
Ans- पाली


Q- 47 गढ़वाल के लिए ‘ केदारखण्ड ‘ व कुमाऊं के लिए ‘ मानसखण्ड ‘ शब्द का उल्लेख है ?
Ans- स्कन्द पुराण में


Q 48- : स्कन्द पुराण में माया क्षेत्र ( हरिद्वार ) से हिमालय तक के विस्तृत क्षेत्र को क्या कहा गया है ? 
Ans- केदारखण्ड


Q-49 स्कन्द पुराण में नन्दादेवी पर्वत से कालगिरि तक के क्षेत्र को क्या कहा गया है ?
Ans- मानसखण्ड


Q-50 पुराणों के अनुसार मानव के आदि पूर्व ‘ मनु ‘ का निवास और धन के देवता कुबेर की राजधानी बद्रिका आश्रम के पास किस स्थान पर थी ?
Ans-: अल्कापुरी प्रश्न


Q 51- बशिष्ट गुफा व बशिष्ट कुण्ड कहाँ स्थित है ?
Ans- टिहरी में


Q-52 प्राचीन ग्रंथों में किसके लिए भुगतुंग शब्द प्रयुक्त किया गया है ?
Ans- केदरानाथ


Q- 53 रामायणकालीन वाणासूर की राजधानी थी ?
Ans- जोशीमठ


Q-54 चक्रवर्ती सम्राट ‘ भरत ‘ जिनके नाम पर अपने देश का नाम ‘ भारत ‘ पड़ा . का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans- कण्वाश्रम में


Q-55 महाभारत के वन पर्व के अनुसार पुलिन्द राजा सुबाहु की राजधानी कहाँ थी ?
Ans- श्रीनगर


Q-56 गोरखाकालीन नैथड़ा का किला कहाँ है ?
Ans-: अल्मोडा में


Q-: 57 किस ग्रंथ में उत्तराखण्ड के लिए उत्तर – कुरू शब्द प्रयुक्त किया गया है ?
Ans- ऐतरेय ब्राह्मण


Q-58 अल्मोड़ा के जाखन देवी मन्दिर से किसके निवास की पुष्टि होती है ?
Ans- यक्षों की


Q-59 कनकपाल किस वंश का शासक था ?
Ans- पवार वंश का


Q- 60आसतिदेव राजवंश की प्राभिक राजधानी थी ?
Ans-जोशीमठ


 Q-61 चम्पावत स्थित राजबुंगा किला बनवाया था ?
Ans- सोमचंद्र ने


Q-62 किस राजवश को उत्तराखण्ड का प्रथम ऐतिहासिक राजवंश माना जाता है
Ans-कार्तिकेयपुर


Q-63 आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि कहाँ स्थित है ?
Ans-केदारनाथ में 


Q-64 गोरखों ने कुमाऊँ पर कब अधिकार कर लिया था ?
 Ans- 1790ई . में


 Q-65 तैमूरलंग ने हरिद्वार पर कब आक्रमण किया था ?
 Ans- 1398 में


Q-66 कत्यूरी राजवंश का संस्थापक कौन था ?
 Ans-/ निम्बर देव


Q- 67 खगमरा किले का निर्माण किसने करवाया था ?
 Ans- भीष्मचन्द ने

Uttarakhand One Liner Gk In Hindi

  Q68  श्रीनगर से हटाकर टिहरी को अपनी राजधानी किसने बनाया था ?
Ans- : सुदर्शन शाह ने


 Q- 69 किसे अंग्रेजों ने सी . एस . आई . की उपाधि दी थी ?
Ans- : कीर्तिशाह को


Q-:70  टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा की शरूआत किसके शासनकाल में हुई ?
Ans- प्रतापशाह


Q71 – : कुमाऊं और गढ़वाल पर गोरखाओं का शासनकाल बहुत ही अन्याय एवं अत्याचारपूर्ण था , इस अत्याचारी शासन को यहाँ की भाषा में क्या कहा जाता जवाब :
Ans- गोरख्याली


Q- 72 परमार वंश की स्थापना कनकपाल ने चाँदपुरगढ़ में कब की थी ?
Ans-  888 ई . में


Q 73-कुमाऊँ क्षेत्र में भूमि निर्धारण प्रणाली किसके द्वारा शुरू की गई ?
Ans- चन्द्र राजाओं द्वारा


Q 74- प्रजामंडल की मांग को लेकर जन आन्दोलन किसके काल में हुआ
Ans-: नरेन्द्रशाह


Q 75- प्रजातंत्रात्मक शासन के लिए 1939 में चार सदस्यीय प्रजामंडल की स्थापना किसके काल में हुई ?
Ans-: मानवेन्द्रशाह के


Q76- गढ़वाल पर पूर्ण अधिकार प्राप्त करने हेतु गोरखाओं और राजा प्रद्युम्नशा के बीच देहरादून के खुड़बुड़ा मैदान में निर्णायक युद्ध , कब हुआ था
Ans-: 14 मई , 1804


Q 77 -गढ़वाल के श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी का विशेष अधिवेशन कब हुआ ?
Ans- वर्ष 1938 में

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान pdf






Q-78 उत्तराखण्ड में ‘ डोला पालकी आन्दोलन ‘ के प्रवर्तन कौन थे ?
Ans-: जयानन्द भारती


Q-79 महात्मा गाँधी ने ‘ अनाशक्ति योग टीका ‘ कहाँ लिखी ?
Ans-कौसानी में


Q 80- टिहरी गढ़वाल में ‘ ढाण्डक आन्दोलन ‘ किससे सम्बन्धित था
Ans- मजदूरों से


Q- 81 अल्मोड़ा के निकट चनौदा में किसके प्रयासों से वर्ष 1937 में एक गाँधी आश्रम की स्थापना हुई
Ans- शान्तिलाल त्रिवेदी


Q-82 ‘ टिहरी आन्दोलन के दौरान किसने 84 दिन भूख हड़ताल के बाद प्राण त्याग दिए
Ans- श्रीदेव सुमन ने


Q-83 : मानवेन्द्र शाह ने कब विलिनीकरण प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए ?
Ans-: वर्ष 1949 में


Q 84- अल्मोड़ा में ‘ डिबेटिंग क्लब ‘ की स्थापना कब हुई ?
Ans-: 1870 ई . में


Q- 85 अल्मोड़ा में हैप्पी क्लब ‘ की स्थापना किसके प्रयासों से हुई ?
Ans- : गोविन्द बल्लभ पन्त के .

uttarakhand one liner samanya gyan



Q 86- वर्ष 1920 में देहरादून में आयोजित राजनीतिक सम्मेलन की अध्यक्षता की किसने की ?
Ans-: जवाहरलाल नेहरू ने


Q -87 अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ?


Ans-: वर्ष 1912 मे


Q-88 कोटा खर्रा आन्दोलन किससे सम्बन्धित था
Ans- भूमि वितरण से


Q-89 बेगार आन्दोलन कब एवं कहाँ प्रारम्भ हुआ ? :
Ans- 13 – 14 january 1921 को bageshwar से


Q-90  सल्ट ‘ की घटना किस वर्ष हुई ?
 Ans-: 5 सितम्बर , 1942


Q-91 सुदर्शन शाह की माँग पर किस गवर्नर जनरल ने अक्टूबर , 1814 में गोरखों के विरुट अंग्रेजी सेना भेज दी ?
Ans- लॉर्ड हेस्टिंग


Q-92 किसके शासनकाल में कुमाऊँ पर रोहिलों का आक्रमण हुआ था ?
Ans- कल्याणचन्द चतुर्थ के


Q-93  किस पुस्तक में कश्मीरी राजा ललितादित्य मक्तापीड द्वारा गढ़वाल क्षेत्र को जीतने का उल्लेख है ?
Ans-राजतरंगिणी


Q 94 – : किस शताब्दी में ब्रह्मपुर में पौरवों को शासन था ?
Ans-: छठी शताब्दी में


Q 95- ललितशूर देव के बाद उसके पुत्र भूदेव के राजा बनने का उल्लेख है
Ans-: पाण्डुकेश्वर ताम्रपत्र में


Q-96 पश्चिमी नेपाल के राजा अशोक चल्ल ने कब कत्यूरी राज्य पर आक्रमण कर उस कुछ भाग पर कब्जा कर लिया था ?
Ans- 1191 ई


Q-97 : चन्द राजाओं का राज्य चिन्ह क्या था ?
Ans- गाय


Q 98- गढ़वाल में परमार वंश का शासन 888 ई . से कब तक रहा ?
Ans- अगस्त 1949

Q-99 किस क्षेत्र से 8 मानव आकृति मिली है?
Ans- बनकोटी से


Q-100 बैजनाथ मंदिर को किसने बनाया-
Ans- ललितसुर भूदेव ने


Watch video-



दोस्तों यदि आपको हमारा कार्य पसंद आता है तो आप हमें Support कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 

🔷uttarakhand gk 🔶उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 30 महत्वपूर्ण प्रश्न🔴uttarakhand gk 20 important question🔵uttarakhand history important questionउत्तराखंड इतिहास 30 महत्वपूर्ण प्रश्न


Tag-
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2019,उत्तराखंड gk 2019,उत्तराखंड gk mcq,उत्तराखंड सामान्य अध्ययन 2019, Uttrakhand gk for comptative exam, uttrakhand gk for group c exam, uttarakhand gk in hindi, uttrakhand mcq question in hindi, uttrakhand online test, uttrakhand gk pdf in hindi, uttrakhand gk for uksssc, uttrakhand online tyari, gk in hindi pdf, pdf in gk hindi, uttrakhand history,
Uttrakhand gk for UTET, uttrakhand ukpsc,

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2019

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top