HNBGU B.ed entrance exam 2021, Cousnling, Marit List
यदि आप हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से b.ed करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातें जाननी बहुत आवश्यक है तो इस पोस्ट में हम hnbgu B.Ed 2021 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ।
H.N.B.G.U B.ed Entrance Exam 2020-22
Organization Name | Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University |
Course Name | B.Ed |
Total Seat | 200 |
Opening Date | 24 September 2021 |
Closing Date | 10 October 2021 |
Application Mode | Online |
Application Fees | Gen/OBC/EWS – ₹1000 Other – ₹500 |
Education Qualification | Graduation |
Selection Process | Entrance Exam Merit Base. |
Date Of Examination | 24 October 2021 |
Answer Key | Updated Soon |
Result Declaration | Updated Soon |
Hnbgu b.ed सीटों का विवरण –
परिसर सीटों की संख्या
1.बिरला परिसर( श्रीनगर गढ़वाल) – 100 सीटें
2.SRT परिसर (बादशाहीथौल ,नई टिहरी) -50 सीटें
3.BGR परिसर पोड़ी गढ़वाल – 50 सीटें
Minimum qualification number –
hnbgu के सरकारी या प्राइवेट संस्थान से b.ed करने के लिये आपको b.ed entrance exam के लिये minimum qualified number के बराबर या से अधिक number लाने होते हैं।
सभी वर्गों के लिये (science group, Arts or commers )
B.ed entrance exam में चार पेपर होते हैं प्रत्येक पेपर में आपको 40 या 40 से अधिक number लाने जरूरी हैं तभी आप qualified माने जाओगे और तभी आप HNBGU के सरकारी or गैर सरकारी संस्थान से b.ed कर पाओगे।
Hnbgu B.Ed में आरक्षण –
hnbgu में आरक्षण दो तरह से मिलता है
1. hnbgu के तीन मुख्य परिसर (बिरला परिसर श्रीनगर, SRT capmus बादशाहीथौल, BGR campus pauri garhwal ) में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण लागू होगा।
जैसे कि यदि किसी छात्र के पास उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त OBC का प्रमाण पत्र है तो वह प्रमाण पत्र इन तीन campus में लागू नहीं होगा क्योकि ये तीनों campus central campus हैं।
अर्थात आपके पास Central government द्वारा मान्यता प्राप्त OBC का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
इन तीनों campus में सभी छात्रों को चाहे वह uttrakhand से हो या other state से समान केंद्र सरकार के अनुरूप आरक्षण मिलेगा।
2.यदि आप HNBGU affiliated state college से b.ed करना चाह रहे हैं to उसमें state के अनुसार आरक्षण मिलेगा।
● utterkhand gk important question
hnbgu b.ed में Weightage (अतिरिक्त अंक) कितना मिलता है –
NSS ‘सी’ certificate – 2%(8 number)
NCC ‘सी’ Certificate – 2%(8 number)
NSS ‘B’ certificate – 1%(4 number)
NCC ‘B’ certificate – 1%(4 number)
HNBGU b.ed counseling कैसे होती है
2018 से पहले HNBGU b.ed offline counseling होती थी जिसके तहत छात्रों को offline ही अपने documents यूनिवर्सिटी में जमा कराने होते थे और उसके बाद marit list लगती थी।
लेकिन पिछले साल 2018 में b.ed के लिये online counseling का प्रावधान किया गया ।
Hnbgu Online counseling में छात्रों को result आने के पश्चात university द्वारा निर्धारित तिथि को HNBGU की Website पे जाके counseling के लिये Apply करना होता है। उसके बाद कुछ चयनित छात्रों की list लगेगी और जिन छात्रों का नाम इस list में होगा उन्हें university में जाके original documents दिखाने होंगे।
इसके बाद University में 1st मेरिट लिस्ट लगेगी उसके बाद सीट खाली रहेंगी तो 2nd व 3rd मेरिट लगेगी।
hnbgu b.ed Previous year marit list-2018
GEN. – 275
OBC. – 266
Sc. – 240
3.BGR campus pauri garhwal
HNBGU b.ed सम्बन्धित कुछ अन्यमहत्वपूर्ण जानकारी –
1.hnbgu b.ed online counseling केवल दो campus (बिरला कैम्पस श्रीनगर, SRT campus tehri) के लिये कराती है अर्थात केवल 150 सीटों के लिये।
2.BGR कैंपस पोड़ी गढ़वाल self finance (स्वपोषित) के अंतर्गत आता है अर्थात यह HNB university का campus तो है लेकिन इसमें फीस अन्य दो campus से अधिक होगी व private collage से कम होगी।
इसमें पैठाणी भी एक मुख्य collage है अगस्तमुनि भी एक GOV collage थलेकिन शायद वह अब Sri dev suman university से जुड़ गया है।
3.देहरादून में भी कुछ hnbgu से affiliate college हैं लेकिन उनकी counseling collage में ही होती है।
4.HNBGU affiliated private collage में Admission लेने के लिये भी minimum qualification nunber तक होनी जरूरी है जो हम ऊपर बता चुके हैं।
दोस्तों आपको ऊपर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें comment box में जरूर बतायें B.ed से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिये comment करें