General Science most Important Question : महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान प्रश्न – General Science
Hello dear Friends इस पोस्ट में General Science के most important question दिए गए हैं जिसमे 35 question Physics के 20 question Chemistry के एवं 20 Question Biology के दिए गए हैं, यहाँ पर आपको Science के ऐसे प्रश्नों संग्रह किया गया है जो हर Exam के लिए उपयोगी साबित होंगे।
General Science in Hindi – General Science
Biology जीव विज्ञान
Q-1 ICBN प्रदर्शित करता है-
( a ) इंटरनेशनल काउन्सिल फॉर बॉटनीकल नेचर
( b ) इंटरनेशनल कोड ऑफ बॉटनीकल नोमनक्लेचर
( c ) इंडियन कोड ऑफ बॉटनीकल नोमनक्लेचर
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q-2 टैक्सोनॉमी का पितामह किसे माना जाता है –
( a ) जॉन रे
( b ) लीनियस
( c ) बेन्थम तथा हुकर
( d ) थियोफ्रास्टस
Q-3 जीवाणु की खोज किसने की ?
( a ) फ्लेमिंग
( b ) लेम्बल
( c ) टेमिन
( d ) ल्यूवेनहुक
Q-4 बैक्टीयिा को निम्न में से किस जगत में सम्मिलित किया गया है
( a ) प्रोटिस्टा
( b ) प्लान्टी
( c ) मोनेरा
( d ) एनीमेलिया
Q-5 पुष्पों का अध्ययन कहलाता है
(a ) एन्थोलॉजी
( b ) एग्रेस्टोलॉजी
( c ) पीडोगोलोजी
( d ) पोमोलॉजी
Q- 6 किस पुस्तक में द्विनामकरण का उपयोग प्रथम बार किया गया .
( a ) हिस्टोरी नैचुरेली
( b ) सिस्टेमा नैचुरी
(C) हिस्टोरिया नैचुरेलिस
(D) हिस्टोरिया प्लान्टेरस
Q-7 वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किसको जलस्थलचर ( उभयचर ) कहते हैं ?
( a ) शैवाल
( b ) फंगस
( c ) ब्रायोफाइटा
( d ) टेरिडोफाइटा
Q- 8 क्या सही है-
( a ) apis Indica
( b ) trypasoma gamiense
( c ) Ficus Bengalensis
( d ) Mangifera indica
Q-9 पाँच जगत वर्गीकरण किसने दिया-
A केरोलस लीनियस
B.R.H.whittaker
C.अरस्तू
D.Bentham&Hooker
Q- 10 जंतु वर्गीकरण में फायलम शब्द किसके द्वारा दिया गया था-
( a ) ई . हीकल
( b ) जॉन रे
( c ) जी . एल . क्यूवियर
( d ) कैरोलस लीनियस
Q-11 कशेरूकी शरीर में सबसे कठोर पदार्थ है-
( a ) कैरेटिन
( b ) इनेमल
( c ) डेन्टाइन
( d ) कॉन्ड्रिन
Q-12 स्तनधारियों में स्टार्च का पाचन प्रारंभ होता है-
( a ) मुख से
( b ) आमाशय से
( c ) ग्रसिका से
( d ) ग्रहणी से
Q-13 मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है –
( a ) यकृत
( b ) मस्तिष्क
( c ) अग्न्याशय
( d ) थायरॉयड
Q-14 लैंगरहैन्स द्वीप पाए जाते हैं –
( a ) अग्न्याशय में
( b ) क्षुद्रांत्र में
( c ) ग्रसिका में
( d ) आमाशय में
General Science most Important Question : महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान प्रश्न – General Science / general science in hindi |
Q-15 अमाशय द्वारा स्रावित रस भोजन को आसानी से पचा लेते हैं लेकिन अमाशय स्वयं इन पाचक रसों से अप्रभावित रहता है , क्योंकि
( a ) अमाशय की दीवार श्लेष्मा ( Mucus ) के द्वारा सुरक्षित रहती है
( b ) यह कठोर कोशिकाओं का बना होता है
( c ) यह स्टील की बनी होती है
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q-16 पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन – सा अंग चूषण करता है ?
( a ) अमाशय
( b ) अग्न्याशय
( c ) वृक्क
( d ) यकृत
Q-17 मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहाँ सर्वाधिक होता है ?
( a ) यकृत
( b ) अमाशय
( c ) छोटी आँत
( d ) बड़ी आँत
Q-18 मानव का दन्त सूत्र होता है –
( a ) I2,C2,P1,M3
( b ) I2C1P2M3
( c )I3C1P2M2
( d )I2C2P3M4
Q-19 पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?
( a ) वसा
( b ) ग्लूकोज
( c ) एमीनो अम्ल
( d ) शर्करा
Q-20 पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ?
( a ) हवा
( b ) पानी
( c ) एन्जाइम
( d ) खनिज
Chemistry – रसायन विज्ञान
Q-1 प्रकाश की तरंगदैर्ध्य(Wavelength) क्या होगी यदि दिया है E=2.9×10-19J,. h-6.36×10-34
C=3.0×10 8 m/s
A) 6.56nm.
B) 656nm
C)65.6nm.
D)0.656
Q-2 Cu2+ ion का electronic configuration क्या होगा-
A) (Ar)4s1 3d8.
B) (Ar) 4s2 3d10 4p1
C) (Ar) 4s1 3d10
D) (Ar) 3d9
Q-3 प्रोटॉन की खोज किसने की ?
( a ) गोल्डस्टीन
( b ) चैडविक
( c ) थॉमसन
( d ) फैराडे
Q-4 जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं , तो उनमें क्या पाया जाता है ?
(a ) एक जैसा चक्रण
( b ) विपरीत चक्रण
(c) एक जैसा अथवा विपरीत चक्रण
( d ) कोई चक्रण नहीं
Q 5- निम्न में से कौन सा कक्षक डम्बल आकृति वाला है-
(A) s orbital
(B) p orbital
(C)d orbital
(D) f orbital
Q-6 निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें आयनिक बंध नहीं है ?
( a ) पोटैशियम नाइट्रेट
( b ) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम क्लोराइड
( d ) मिथेन
Q-7 अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया-
( a ) आइन्सटीन
( b ) हाइजेनबर्ग
( c ) रदरफोर्ड
( d ) पाउली
Q-8 K4[ Ni ( CN )4 ] में निकेल की ऑक्सीकरण संख्या है –
( a ) शून्य
( b ) + 4
( c ) – 4
( d ) + 8
Q-9 इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति कहलाती है –
( a ) ऑक्सीकरण
( b ) अवकरण
( c ) उत्प्रेरण
( d ) अभिप्रेरण
Q 10- द्विगशिं क्वांटम संख्या परिभाषित करती है-
A.इलेक्ट्रॉन की energy
B.इलेक्ट्रॉन का चक्रण
C.इलेक्ट्रॉन का कोणीय सवेंग
D.इलेक्ट्रॉन का चुम्बकीय सवेंग
Q-11 आवर्त सारणी में जीरो ग्रुप में रखे गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं ।
( a ) हैलोजन
( b ) क्षार धातुएँ
( c ) क्षारीय मृदा धातु
( d ) निष्क्रिय तत्व
Q-12 क्वांटम संख्या n=2, l=1 प्रदर्शित करती है-
A.1s कक्षक
B.2s कक्षक
C 2p कक्षक
D.3d कक्षक
Q-13 बॉक्साइट का रासायनिक नाम है-
( a ) ऐलुमिनियम ऑक्साइड
( b ) ऐलुमिनियम क्लोराइड
( c ) ऐलुमिनियम सल्फेट
( d ) हाइड्रेटेड ऐलुमिना
Q-14 जंग ( Rust ) का रासायनिक संघटन है –
( a ) Fe0
( b ) Fe203
( c ) Fe2O3.xH2O
( d ) Fe3O4.xH2O
Q15 – निम्न क्वांटम संख्या के सेट में कौन सही नहीं है
n l m s
A. 3. 0. 0. +1/2
B. 2 2. 1 +1/2
C. 4. 3. -2. -1/2
D. 1. 0. -1 -1/2
Q 16 – परमाणु कक्षकों की ऊर्जा का सही आरोही क्रम है-
A. 5p<4f<6s<5d
B. 5p<6s<4f<5d
C. 4f<5p<5d<6s
D. 5p<5d<4f<6s
Q 17- धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ?
( a ) नाइट्रोजन
( b ) जस्ता
( c ) कैल्सियम
( d ) मैग्नीशियम
Q18 – समइलेक्ट्रॉनिक स्पीशीज है-
A. F-, O2-
B.F-,O+
C.F-O+
D.F-O2+
Q-19 IUPAC प्रणाली के अनुसार C2H5OH का नाम है-
( a ) इथेनल
( b ) इथेनॉल
( c ) प्रोपेनॉन
( d ) इथाइन
Q-20 क्लोरोफॉर्म का IUPAC नाम है-
( a ) ट्राइक्लोरो मिथेन
( b ) टेट्राक्लोरो मिथेन
( c ) हेक्साक्लोरो इथेन
( d ) ट्राइक्लोरो इथेन
- जीवाणु से फैलने वाले रोग-
- 1.प्लेग – पास्चुरेला पेस्टिस
- 2.डिप्थीरिया- डिप्थीरिया कॉरीनेबैक्टेरियम बैक्टीरिया
- 3.टायफाइड – साल्मोनेला टाइफी
- 4.हैजा – वाइब्रियो कॉलेरी
- विषाणु से फैलने वाले रोग-
- AIDS. -. HIV
- पोलियो – पोलीवायरस
- हर्पीज – HSV(हर्पीज सिंप्लेक्स वाइरस)
- रेबीज – रेबीज वाइरस
(a ) एन्थोलॉजी- पुष्पों का अध्ययन
( b ) एग्रेस्टोलॉजी- घास का अध्ययन
( c ) पीडोगोलोजी – भूमि का अध्यन
( d ) पोमोलॉजी – फलों का अध्ययन
पांच जगत वर्गीकरण- 1.मोनेरा 2.प्रोटेस्टा 3.फंजाई 4.प्लांटी 5.एनिमिलिया
PHYSCIS भौतिक विज्ञान
Q.1 पानी से भरी टंकी ऊपर से देखने पर कम गहराई दिखाई देने का कारण क्या हैं?
Ans. अपवर्तन
Q.2 एक द्रव बूंद की प्रवृति गोल आकार लेने की होती हैं जिसका क्या कारण हैं?
Ans. पृष्ठ तनाव
Q.3 किसी वस्तु का वजन सबसे कम होगा –
Ans – पृथ्वी के केन्द्र में रखने पर
Q.4 कौन-से रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता हैं –
Ans लाल
Q.5 प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं? —
Ans- फोटॉन
Q.6 न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है? —–
Ans – (-273°C)
Q.7 एक मकान की छत से भूमि की और एक पत्थर गिराया जाता हैं तो उस पत्थर की गतिज ऊर्जा अधिकतम कब होगी?
Ans. भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले
Q.8 द्रव चालित मशीने किस सिद्धांत पर काम करती हैं?
Ans. पास्कल सिद्धांत पर
Q.9 प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता हैं?
Ans. कांच से जल
Q.10 ब्लेक बौडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती हैं?
Ans. सभी तरंग दैधर्य
Q.11 रोकेट की कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती हैं?
Ans. संवेग संरक्षण
Q.12 क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता हैं?
Ans. अपकेंद्री बल
Q.13 नयूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रोन को किससे अवमंदित किया जाता है?
Ans – मॉडरेटर
Q.14 पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है –—
Ans -प्लाज्मा
Q.15 द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है —– -श्यानता
Q.16 फ्यूज तार किससे बनती हैं?
Ans. टिन और तांबे की की मिश्र धातु से
Q.17 जो ऊर्जा पृथ्वी सतह के नीचे संचित ऊर्जा को काम में ला सकती हैं उसे क्या कहते हैं?
Ans. भूतापीय ऊर्जा
Q.18 ‘ डेसिबल’ क्या हैं?
Ans. ध्वनि स्तर की एक माप
Q.19 गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर -बढ़ती है
Q.20 उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? – लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
Q.21 हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है –
Ans – अनुनाद के कारण
Q.22 नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौनसा ईंधन का काम करता है
Ans – यूरेनियम
Q.23 एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग — बढ़ जायेगा
Q.24 चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर — सुनाई नहीं देगी
Q.25 चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है — पलायन वेग
Q.26 एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल — अपरिवर्तित रहेगा
Q.27 उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? — स्प्रिंग घड़ी
Q.28 किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं? –— डाप्लर प्रभाव
Q.29 एक युवा पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगती है?
Ans – बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है
Q.30 परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है–
नाभिकीय विखण्डन
Q.31 ताप के बढ़ाने पर चालक पदार्थों का वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत् चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Ans – वैद्युत् प्रतिरोध बढ़ता है जबकि वैद्युत चालकता घटती है
Q.32 विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा–
Ans – न्यूनतम
Q.33 लेन्ज का नियम है?
Ans – ऊर्जा संरक्षण का नियम
Q.34 डायनेमो एक मशीन है जिसका काम है?
Ans – यांत्रिक उर्जा को विधुत ऊर्जा में रूपांतरित
Q.35 ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है -प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
यह भी पढ़ें-