Father’s Day 2023 | Fathers Day Quotes In Hindi – Happy Fathers Day Quotes In Hindi

father’s day 2023 फादर्स डे पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है ।इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भांति रविवार 18 जून को father’s day मनाया जाएगा । फादर्स डे मनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य अपने पिता के प्रति सम्मान व आदर भाव प्रकट करना है।  
Father’s Day 2023

Father's Day 2023 | Fathers Day Quotes In Hindi - Happy Fathers Day Quotes In Hindi
Fathers Day Quotes In Hindi

आज के इस दौर में जब सभी लोग अपने अपने काम में busy रहते हैं तथा अपनी family को अक्सर Time नहीं दे पाते हैं इसलिए आज के युग में father’s Day अपने आप में एक प्रमुख महत्व है ।

◆कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत Who started father’s day

फादर्स डे मनाने के पीछे एक छोटी सी बच्ची सोनेरा डोड की एक रोचक कहानी जुड़ी हुई है सोनेरा डोड जब छोटी बच्ची थी तो उनकी mother की Death हो गयी थी लेकिन उनके पिता viliam smart ने सोनेरा डोड के जीवन में उनकी मां की कमी कभी भी महशूस नहीं होने दी जिससे सोनेरा डोड के मन में विचार आया कि क्यों ना एक दिन पिता के सम्मान के लिए मनाया जाए। 

उन्होंने 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया हालांकि अब पूरे विश्व में जून के third Sunday को Father’s Day मनाया जाता है।


क्यों जरूरी है father’s day

एक फैमिली में वैसे तो सभी लोगों का अपना अपना महत्व होता है लेकिन दो लोग सबसे महत्वपूर्ण होते हैं माता व पिता। भले ही अधिकांश बच्चों को अपनी मां से अधिक लगाव रहता है लेकिन मां की बाद पिता ही अकेले वो इंसान हैं जिनके लिए मन मे आदर भाव व लगाव सबसे अधिक रहता है । 

एक पिता भले ही अपनी संतानों को अपने सामने कई बार डांटता होगा या कई बार गुस्से वाला रुख अपनाता होगा लेकिन अंदर से एक पिता का हृदय बहुत कोमल रहता है। 

पिता अपनी संतान को बहुत प्रेम करता है। दुनिया में पिता ही एक अकेले वह शख्स हैं जो चाहते हैं कि मेरी संतान मेरे से अधिक कामयाब हो वह मेरे से अधिक प्रगति करें इसलिए पिता के लिए एक Special Day मनाना आवश्यक हो जाता है क्योंकि अपनी संतान की कामयाबी के पीछे एक पिता का सर्वाधिक योगदान रहता है।

कैसे मनायें फादर्स डे

  1. Father’s Day के दिन अपने पिता को उनके मन पसंदीदा Gift भेंट कर सकते हैं
  2. इस दिन अपने पिताजी को उनकी मन पसंदीदा जगह घुमाने ले जाएं व उनके साथ time spend करें
  3. Fathers day के दिन सबसे मुख्य सरप्राइस यह है कि खुद से वादा किया जाए कि हम अपने माता पिता का जिंदगी भर खयाल रखेंगे। यदि प्रत्येक संतान अपने माता पिता का खयाल रखने लग जाएंगे तो शायद किसी भी harbourag वृद्धाश्रम की आवश्यकता ही नहीं होगी।

फादर्स डे का महत्व Importance of father’s Day

World में maximum लोग अपने काम में इतने busy होने लगे हैं कि उन्हें अपने parants के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। कुछ अन्य लोग भी हैं जो अपने Parents को अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं ।

  •  Father’s Day उन सभी लोगों के मन में पिता की प्रति एक आदर भाव जगाता है।
  • यह दिन उन सभी लोगों को जिंदगी में पिता की महत्ता Importance of father in children life का अनुभव कराता है
  •  फादर्स डे मनाने का अर्थ यह नहीं कि आप सिर्फ एक ही दिन अपने पिता का सम्मान व आदर करें । Father day प्रेरणा देता है कि पिता का संतान के प्रति जो स्नेह भाव रहता है संतान उसी प्रेम व सेवा भाव को अपने जन्मदाता के प्रति बनाए रखें।

Fathers Day Quotes In Hindi

1. नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
Happy Fathers Day Quotes In Hindi
2. मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में…
Fathers Day Quotes In Hindi
3. चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से… सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा

Happy Fathers Day Quotes In Hindi

4. मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।

Fathers Day Quotes In Hindi

5. मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… सब कहते हैं, सच कहते है…पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी
6. पिता बनना पिता होने से कहीं आसान है Love you Dad

Happy Fathers Day Quotes In Hindi

7. पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
8. पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा

Happy Fathers Day Quotes In Hindi

9. ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको…

Fathers Day Quotes In Hindi

10. गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला

Happy Fathers Day Quotes In Hindi

11. खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है।
Fathers Day Quotes In Hindi
12. एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।
13. हर लड़की का पहला प्यार उसके पापा
Fathers Day Quotes In Hindi
14. माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं – एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते Love you mom dad
15. मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता , मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top