Fathers Day Quotes In Hindi |
आज के इस दौर में जब सभी लोग अपने अपने काम में busy रहते हैं तथा अपनी family को अक्सर Time नहीं दे पाते हैं इसलिए आज के युग में father’s Day अपने आप में एक प्रमुख महत्व है ।
◆कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत Who started father’s day
फादर्स डे मनाने के पीछे एक छोटी सी बच्ची सोनेरा डोड की एक रोचक कहानी जुड़ी हुई है सोनेरा डोड जब छोटी बच्ची थी तो उनकी mother की Death हो गयी थी लेकिन उनके पिता viliam smart ने सोनेरा डोड के जीवन में उनकी मां की कमी कभी भी महशूस नहीं होने दी जिससे सोनेरा डोड के मन में विचार आया कि क्यों ना एक दिन पिता के सम्मान के लिए मनाया जाए।
उन्होंने 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया हालांकि अब पूरे विश्व में जून के third Sunday को Father’s Day मनाया जाता है।
क्यों जरूरी है father’s day
एक फैमिली में वैसे तो सभी लोगों का अपना अपना महत्व होता है लेकिन दो लोग सबसे महत्वपूर्ण होते हैं माता व पिता। भले ही अधिकांश बच्चों को अपनी मां से अधिक लगाव रहता है लेकिन मां की बाद पिता ही अकेले वो इंसान हैं जिनके लिए मन मे आदर भाव व लगाव सबसे अधिक रहता है ।
एक पिता भले ही अपनी संतानों को अपने सामने कई बार डांटता होगा या कई बार गुस्से वाला रुख अपनाता होगा लेकिन अंदर से एक पिता का हृदय बहुत कोमल रहता है।
पिता अपनी संतान को बहुत प्रेम करता है। दुनिया में पिता ही एक अकेले वह शख्स हैं जो चाहते हैं कि मेरी संतान मेरे से अधिक कामयाब हो वह मेरे से अधिक प्रगति करें इसलिए पिता के लिए एक Special Day मनाना आवश्यक हो जाता है क्योंकि अपनी संतान की कामयाबी के पीछे एक पिता का सर्वाधिक योगदान रहता है।
कैसे मनायें फादर्स डे
- Father’s Day के दिन अपने पिता को उनके मन पसंदीदा Gift भेंट कर सकते हैं
- इस दिन अपने पिताजी को उनकी मन पसंदीदा जगह घुमाने ले जाएं व उनके साथ time spend करें
- Fathers day के दिन सबसे मुख्य सरप्राइस यह है कि खुद से वादा किया जाए कि हम अपने माता पिता का जिंदगी भर खयाल रखेंगे। यदि प्रत्येक संतान अपने माता पिता का खयाल रखने लग जाएंगे तो शायद किसी भी harbourag वृद्धाश्रम की आवश्यकता ही नहीं होगी।
फादर्स डे का महत्व Importance of father’s Day
World में maximum लोग अपने काम में इतने busy होने लगे हैं कि उन्हें अपने parants के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। कुछ अन्य लोग भी हैं जो अपने Parents को अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं ।
- Father’s Day उन सभी लोगों के मन में पिता की प्रति एक आदर भाव जगाता है।
- यह दिन उन सभी लोगों को जिंदगी में पिता की महत्ता Importance of father in children life का अनुभव कराता है
- फादर्स डे मनाने का अर्थ यह नहीं कि आप सिर्फ एक ही दिन अपने पिता का सम्मान व आदर करें । Father day प्रेरणा देता है कि पिता का संतान के प्रति जो स्नेह भाव रहता है संतान उसी प्रेम व सेवा भाव को अपने जन्मदाता के प्रति बनाए रखें।