Daily Current Affairs In Hindi | 8 March 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1.  हाल ही में गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
A.भारत
B. फ्रांश
C. अमेरिका
D. रूस

Ans – B

  • महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार देने वाला फ्रांस विश्व का पहला देश बन गया है।
  • फ्रांस के संविधान में गर्भपात के अधिकार को शामिल किया गया है।
  • फ्रांस की संसद में इसे पहले ही संविधान के अनुच्छेद 34 में संशोधन के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी गई थी, ताकि महिलाओं को गर्भपात के अधिकार की गांरटी दी जा सके।

 

Q.2. नीति आयोग ने किसके सहयोग से ‘फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स’ लांच किया है?
A. मेटा
B.गूगल
C.माइक्रोसॉफ्ट
D.इंफोसिस

 

Ans – A

  • Atal Innovation Mission (AIM) एवं नीति आयोग ने मेटा के सहयोग से फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स /Frontier Technology Labs (FTL) लांच किया है।
  • इसका उद्देश्य युवाओं को नवाचार करने के लिए सशक्त बनाना है।
  • अभी तक AIM ने भारत के 722 जिलों के स्कूलों में 10,000 Atal Tinkering Labs (ATL) स्थापित किये है.।

 

Q.3. हाल ही में भारत के पहले 500 मेगावाट के स्वदेशी प्रोटोटाइप फ़ास्ट ब्रीडर रिएक्टर की शुरुआत कहाँ की गई है?
A. तमिलनाडु
B. पश्चिम बंगाल
C. मणिपुर
D. असम

Ans -A

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कलपक्कम में भारत के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की कोर लोडिंग की शुरुआत की है।
  • उद्देश्य – बिजली उत्पादन (500 मेगावाट )

 

Q.4. राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार किसने जीता?
A. वैष्ण पिचाई
B.यतिन भास्कर दुग्गल
C.कनिष्का शर्मा
D.इनमें से कोई नहीं

 

Ans – B

  • राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में
    हरियाणा के यतिन भास्कर दुग्गल ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि तमिलनाडु की
    वैष्ण पिचाई ने दूसरा पुरस्कार और राजस्थान की कनिष्का शर्मा ने तीसरा
    पुरस्कार जीता।

Q.5. हाल ही में ‘चक्षु पोर्टल’ किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
A.शिक्षा मंत्रालय
B. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
C. वित्त मंत्रालय
D. स्वास्थ्य मंत्रालय

Ans -B

  • सरकार ने ‘संचार मित्र’ के अंतर्गत ‘चक्षु पोर्टल’ की शुरूआत की है।
ए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top