Daily Current Affairs In Hindi | 06 July 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वैश्विक भागीदारी मंत्रिस्तरीय परिषद की छठी बैठक कहाँ आयोजित की गई?
A.मुंबई
B. दिल्ली
C.लखनऊ
D. चंडीगढ़



Ans -B

  • भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘Global IndiaAI Summit ‘ नई दिल्ली के भारत मंडपम में संपन्न हुआ है।
  • ग्लोबल इंडियाएआई शिखर सम्मेलन के साथ-साथ भारत ने 3 जुलाई 2024 को हाइब्रिड मोड में छठी वैश्विक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भागीदारी मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक भी आयोजित की।

Q.2. भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. अमित जैन
B.टीवी रविचंद्रन
C.विमल सिन्हा
D.जोगिंदर सहगल



Ans – B

Q.3. हाल ही में ‘सम्पूर्णता अभियान’ किसने शुरू किया है?
A.रक्षा मंत्रालय
B.राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग
C.यूजीसी
D.नीति आयोग



Ans -D

  • नीति आयोग ने देश भर के महत्वाकांक्षी जिलों और महत्वाकांक्षी ब्लॉकों में छह प्रमुख संकेतकों को प्राप्त करने के लिए 30 सितंबर तक चलने वाला तीन महीने लंबा ‘संपूर्णता अभियान’ शुरू किया है।
  • इसे महत्वाकांक्षी जिला कार्यक्रम और महत्वाकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 112 महत्वाकांक्षी जिलों और 500 महत्वाकांक्षी ब्लॉकों में लॉन्च किया गया है।

Q.4. भारत ने रुद्रम-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, यह किस प्रकार की स्ट्राइक मिसाइल है?
A.Surface to Surface
B.Air to surface
C.Air to air
D.Both a and b



Ans – B

  • Defence Research and Development Organisation (DRDO) ने हाल ही में पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल, रुद्रम-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • यह हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है, जिसे भारतीय वायु सेना के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इसे भारतीय वायु सेना के सुखोई-30MKI फाइटर जेट के साथ एकीकृत किया गया है, जो लॉन्च प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कार्य करता है।

Q.5. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A.Dr. B.N. Gangadhar
B. Arun Puri
C. Rajeev Sinha
D. Anand Vishwanath



Ans -A

  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में डॉ. बीएन गंगाधर को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग भारत में एक वैधानिक निकाय है जो चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा पेशेवरों, संस्थानों और अनुसंधान को नियंत्रित करता है।
  • इसकी स्थापना 25 सितंबर 2020 को हुई थी जिसने भारतीय चिकित्सा परिषद का स्थान लिया था।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top