Q.1. वर्ष 2024 में ब्रिक्स सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित होगा?
A.रूस
B. भारत
C. ब्राजील
D. ब्रिटेन
Ans – A
Q.2. हाल ही में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में किस वन्यजीव अभयारण्य को शामिल किया गया?
A. कोटागढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B. सुनाबेड़ा वन्यजीव अभयारण्य
C. हदागढ़ वन्यजीव अभयारण्य
D. डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
Ans – D
- पर्यटन मंत्रालय ने डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल किया है.
- स्वदेश दर्शन कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था जो 100% केन्द्रीय फंड की योजना है.
- डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य ओडिशा के बरगढ़ जिले में हीराकुंड बांध (महानदी नदी) के पास स्थित है
Q.3. पीएम विश्वकर्मा योजना (PMVY) लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन है?
A. दिल्ली
B. लद्दाख
C. जम्मू कश्मीर
D. पुदुचेरी
Ans – C
- जम्मू और कश्मीर पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
यह योजना 17 सितंबर 2017 को शुरू की गई थी ।
- विश्वकर्मा जयंती – 17 सितंबर
Q.4. किसे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A. जस्टिस बीआर गवई
B. जस्टिस संजीव खन्ना
C. जस्टिस अजय सिन्हा
D. जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा
Ans – A
- सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बीआर गवई को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण ((NALSA – National Legal Services Authority) द्वारा सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति (Supreme Court Legal Services Committee) के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया.
- जस्टिस गवई ने सीनियर जज जस्टिस संजीव खन्ना का स्थान लिया है.
Q.5. हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा किस संगठन को अवैध संघ घोषित किया गया है?
A.मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)
B.मुस्लिम लीग पंजाब (मसरत आलम गुट)
C.मुस्लिम लीग उत्तरप्रदेश (मसरत आलम गुट)
D. इनमें से कोई नहीं
Ans – A
- गृह मंत्रालय ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) को एक गैरकानूनी संघ घोषित किया है ।
- संगठन को आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 की धारा 3(1) के तहत पांच साल के लिए गैरकानूनी घोषित किया गया है।
- गृह मंत्रालय के मुताबिक यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं।
App 2 – Current Affairs