Q.1. भारतीय सेना, पहला संयुक्त सेना अभ्यास सदा तनसीक किसके साथ प्रारंभ करेगी?
A.सऊदी अरब
B. साउथ अफ्रीका
C. इंडोनेशिया
D. बांग्लादेश
Ans – A
- पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास “सदा तनसीक ” भारत और सऊदी अरब की सेनाओ के बीच में प्रारंभ होगा ।
- ‘सदा तनसीक’ का आयोजन 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक राजस्थान में आयोजित किया जाएगा।
Q.2. सांभर महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है?
A. उत्तरप्रदेश
B. पश्चिम बंगाल
C. राजस्थान
D. तमिलनाडु
Ans – C
- राजस्थान के सांभर झील में
- सांभर महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया है।
- आयोजन-26 जनवरी – 28 जनवरी
- सांभर महोत्सव को कच्छ के रण महोत्सव की तर्ज पर विकसित किया गया।
- सांभर झील भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय नमक झील है, जो अरावली पर्वतमाला के अवसाद में स्थित है।
Q.3. 3 ट्रिलियन का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली दुनिया की दूसरी कंपनी कौन बनी है?
A.माइक्रोसॉफ्ट
B.एप्पल
C.टीसीएस
D.टेस्ला
Ans -A
- माइक्रोसॉफ्ट का बाज़ार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है. माइक्रोसॉफ्ट, आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) के बाद यह आकड़ा छूने वाली दूसरी कंपनी है.
Q.4. वर्ष 2024 में भारत का पहला यूनिकॉर्न बनने वाला स्टार्टअप कौनसा है?
A.श्रेय
B.क्रुट्रिम
C.वर्नाक्यूलर.एआई
D.अंकीय बीमा
Ans -B
- क्रुट्रिम यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली AI कंपनी बन गई है।
Q.5. भारत का पहला रिसर्च IIT सैटेलाइट कैंपस कहाँ पर स्थापित किया जाएगा?
A.दिल्ली
B. मुंबई
C.उज्जैन
D. पटना
Ans -C
- देश का पहला शोध आधारित आईआईटी सैटेलाइट कैंपस उज्जैन में स्थापित किया जाएगा।
- नाम – Deep-Tech Research and Discovery Campus (DRDC)
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs
App 2 – Current Affairs