Daily Current Affairs In Hindi | 29 June 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. विश्वभर में Micro Small Medium Enterprise (MSME) दिवस किस दिन मनाया जाता है?
A.27 जून
B.28 जून
C.29 जून
D.30 जून



Ans -A

  • 2017 से हर साल 27 जून को सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम /Micro Small Medium Enterprise(MSME) दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • यह दिन देश के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में MSME क्षेत्र के योगदान पर प्रकाश डालता है।
  • 6 अप्रैल 2017 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 27 जून को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम /Micro Small Medium Enterprise(MSME) दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया।
  • पहला MSME दिवस 27 जून 2017 को मनाया गया।
  • Theme of the 2024 MSME Day is – MSMEs and the SDG (Sustainable Development Goal (SDG) ).

Q.2. भारत में ‘राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस’ (National Insurance Awareness Day) मनाया जाता है?
A.27 जून
B.28 जून
C.29 जून
D.30 जून



Ans – B

  • हर वर्ष 28 जून को भारत में ‘राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस’ (National Insurance Awareness Day) मनाया जाता है।
  • एक अंग्रेजी अर्थशास्त्री, चिकित्सक निकोलस बारबन (Nicholas Barbon) ने 1666 में पहली अग्नि बीमा कंपनी की स्थापना की। उन्हें यह विचार तब आया जब लंदन में भीषण आग ने शहर को तबाह कर दिया था। 
  • उसके बाद, बारबन ने द इंश्योरेंस ऑफिस नामक पहली वास्तविक बीमा कंपनी की स्थापना की।

Q.3. प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क वाला देश का दूसरा सैन्य स्टेशन कौन सा है?
A.जयपुर मिलिट्री स्टेशन
B.नारंगी सैन्य स्टेशन
C. जोधपुर सैन्य स्टेशन
D. इनमें से कोई नहीं



Ans -A

  • जयपुर मिलिट्री स्टेशन प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क वाला देश का दूसरा मिलिट्री स्टेशन बन गया है ।
  • प्लास्टिक कचरे से सड़क बनाने वाला पहला सैन्य स्टेशन 2019 में असम के गुवाहाटी में नारंगी सैन्य स्टेशन था।
  • 2015 में, भारत सरकार ने पायलट आधार पर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में प्लास्टिक कचरे के उपयोग की अनुमति दी। देश में प्लास्टिक कचरे की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए ऐसा किया गया था।
  • प्रोफेसर वासुदेवन भारत के प्लास्टिक मैन के रूप में भी प्रसिद्ध हैं और भारत सरकार ने उन्हें 2018 में पद्म श्री से सम्मानित किया।

Q.4. 12वें विश्व हिंदी सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?
A.डॉ सुरेश कुमार
B. कुमार विश्वास
C.डॉ. उषा ठाकुर
D. डॉ ऋतू सिंह



Ans – C

  • डॉ. ऊषा ठाकुर को हिन्दी साहित्य के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 12वां ‘विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मान’ प्रदान किया गया है। 
  • नेपाल में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित हिन्‍दी संवाद कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया।

Q.5. Professional Golf Tour of India (PGTI) का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
A.सचिन तेंदुलकर
B.कपिल देव
C. रोहित शर्मा
D. गौतम गंभीर



Ans -B

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top