Daily Current Affairs In Hindi | 24 July 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन हैं?
A.अभिनव बिंद्रा
B.नीरज चोपड़ा
C. गौतम गंभीर
D. स्मृति मंधाना




Ans – A

  • International Olympic Committee (IOC) ने अपने प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर ऑफ द ईयर से भारतीय निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा को सम्मानित किया है।
  • अभिनव बिंद्रा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट है।
  • उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

Q.2. 2024-25 की अवधि के लिए भारतीय लागत लेखाकार संस्थान के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
A.श्रीनिवास प्रसाद
B.बिभूति भूषण नायक
C.अश्विन दलवाड़ी
D. महावीर वर्मा



Ans – B

Q.3. पीएम स्वनिधि योजना में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन बना है?
A. असम
B. बिहार
C. मध्यप्रदेश
D. तमिलनाडु



Ans – C

  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मध्य प्रदेश ने ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य’ की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।

Q.4. अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
A. पहला
B. दूसरा
C. तीसरा
D. चौथा



Ans – D

  • अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (International Maths Olympiad 2024) में भारत ने 4 स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है और इसी के साथ भारत विश्व में चौथे स्थान पर आया है।
  • इंग्लैण्ड में 65 वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इसमें भारत के 6 छात्रों ने भाग लिया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में प्रथम स्थान अमेरिका, दूसरा स्थान चीन और तीसरा स्थान दक्षिण कोरिया को हासिल हुआ। टोटल 167 स्कोर के साथ भारत चौथे स्थान पर आया है।
  • अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में दुनिया भर के 108 देशों ने भाग लिए था।

Q.5. राजीव गांधी सिविल्स अभयहस्तम योजना का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है?
A. बिहार
C. तमिलनाडु
C. तेलंगाना
D. केरल



Ans – C

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी ने 20 जुलाई 2024 को प्रजा भवन में “राजीव गांधी सिविल्स अभयहस्तम” योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य Union Public Service Commission (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षाओं को पास करने वाले लोगों को पैसों की सहायता प्रदान करना है ताकि वे Mains परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें।
  • इस योजना के तहत UPSC प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वाले लोगों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top