Q.1. India-US initiative on Critical and Emerging Technology (ICET) की दूसरी बैठक कहाँ आयोजित की गई?
A. दिल्ली
B. वांशिगटन
C. मुंबई
D. लखनऊ
Ans -A
- दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पर भारत-अमेरिका पहल की दूसरी बैठक 17 जून 2024 को नई दिल्ली में आयोजित की गई।
- बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार /National Security Advisor (NSA) अजीत डोभाल और संयुक्त राज्य अमेरिका NSA जेक सुलिवन ने की।
- पहली ICET बैठक जनवरी 2023 में वाशिंगटन, डीसी, अमेरिका में आयोजित की गई थी।
Q.2. विदेश मंत्रालय ने किस बैंक के साथ e-माइग्रेट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
A.PNB
B.SBI
C.Yes Bank
D.Axis Bank
Ans – B
Q.3. हाल ही में जारी पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024 में भारत की रैंक क्या है?
A.156
B.166
C.176
D.186
Ans – C
- हाल ही में साल 2024 का पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (Environmental Performance Index-EPI) जारी किया गया, इसमें भारत की नवीनतम रैंकिंग 180 देशों में से 176वीं है।
- इस रैंकिंग को येल और कोलंबिया विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार किया गया, जो वायु गुणवत्ता, जैव विविधता और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के प्रदर्शन पर आधारित है
Q.4. पहले बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
A.भारत
B.नेपाल
C.बांग्लादेश
D. श्रीलंका
Ans – A
- अगस्त 2024 में भारत तरंग शक्ति-2024 नामक अपने पहले बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास का आयोजन करेगा, जिसमें 10 देश भाग लेंगे।
- यह अमेरिका द्वारा आयोजित रेड फ्लैग अभ्यास से प्रेरित है।
- इसका आयोजन दो चरणों में होगा, जिसका पहला चरण दक्षिण भारत में और दूसरा पश्चिम में होगा।
Q.5. कृषि सखी सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के लिए कौन से दो मंत्रालयों ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए?
A.Ministry of Agriculture and Farmers Welfare and Ministry of Rural Development
B.Ministry of Education and Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
C.Ministry of Rural Development and Ministry of Home Affairs
D. Ministry of Rural Development and Ministry of Labour
Ans – A
- पीएम नरेन्द्र मोदी ने 18 जून, 2024 को वाराणसी में कृषि सखी (Krishi Sakhi) सर्टिफिकेशन के तहत 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
- कृषि में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान को महसूस करते हुए और ग्रामीण महिलाओं के कौशल को बढ़ावा देने के लिए, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अगस्त 2023 में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे।
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs