Q.1. हाल ही में, भारत के प्रधान मंत्री ने किस राज्य में मिशन पाम ऑयल के तहत पहली ऑयल पाम प्रोसेसिंग मिल का उद्घाटन किया?
A.अरुणाचल प्रदेश
B. असम
C. उत्तरप्रदेश
D. केरल
Ans – A
- प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में मिशन पाम ऑयल के तहत पहली ऑयल पाम प्रोसेसिंग मिल (Oil Palm Processing Mill) का उद्घाटन किया।
- 2021 में लॉन्च किए गए, राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – ऑयल पाम /National Mission for Edible Oils – Oil Palm (NMEO-OP) का उद्देश्य ऑयल पाम की खेती और कच्चे पाम तेल उत्पादन को बढ़ावा देना है।
Q.2. किसने भारत के पहले FutureLABS का उद्घाटन किया है?
A.स्मृति ईरानी
B.राजीव चंद्रशेखर
C. नरेंद्र मोदी
D. राजनाथ सिंह
Ans – B
- केंद्रीय आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, कौशल विकास, उद्यमिता और जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम में भारत के पहले FutureLABS केंद्र का उद्घाटन किया।
- इस सेंटर को ‘ Center for Semiconductor Chips and Systems for Strategic Electronics ‘ नाम दिया गया है।
Q.3. किस केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड पहल की घोषणा की है?
A.राजनाथ सिंह
B.अमित शाह
C.नरेंद्र सिंह तोमर
D.पीयूष गोयल
Ans – C
Q.4. GSI (Geological Survey of India) ने किस राज्य में स्ट्रैटिग्राफिक कॉलम (Stratigraphic Column) का अनावरण किया है?
A.बिहार
B. आंध्रप्रदेश
C. अरुणाचल प्रदेश
D. गुजरात
Ans – B
Q.5. असम में 50 मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
A. द्रोपदी मुर्मू
B. नरेंद्र मोदी
C.हिमंत बिस्वा
D. अमित शाह
Ans – C
- यह परियोजना SJVN Green Energy Limited (SGEL) द्वारा विकसित की जा रही है।
- उद्देश्य – नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देना
App 2 – Current Affairs