Q.1. हाल ही में, किस देश ने पहला अंगारा-ए5 (Angara-A5) अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्च किया?
A. रूस
B. भारत
C. चीन
D. अमेरिका
Ans – A
- रूस ने 11 अप्रैल 2024 को पहली बार अपने अंगारा-ए5 अंतरिक्ष रॉकेट का परीक्षण किया।
Q.2. हाल ही में न्यूजवीक कवर पर नजर आने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री कौन हैं
A. राजीव गांधी
B. डॉ. मनमोहन सिंह
C. नरेंद्र मोदी
D. अटल बिहारी वाजपेयी
Ans – C
- अमेरिका के मशहूर वीकली मैगजीन NEWSWEEK ने अपने कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जगह दी है.
- इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें NEWSWEEK ने अपने कवर पेज पर जगह दी है.
Q.3. प्लास्टिक ओवरशूट डे रिपोर्ट के अनुसार कुप्रबन्धित प्लास्टिक कचरे के मामले में भारत को कौनसा स्थान मिला है
A. पहला
B. दूसरा
C.तीसरा
D. चौथा
Ans – B
Q.4. हाल ही में कंप्यूटिंग के नोबेल A.M ट्यूरिंग पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है
A. रिकेन यामामोटो
B. एवी विग्डरसन
C. टी एम कृष्णा
D. मिशेल टेलाग्रैंड
Ans – B
- इज़रायली गणितज्ञ और कंप्यूटर वैज्ञानिक एवी विगडर्सन को 2023 ए.एम ट्यूरिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- इस पुरस्कार को व्यापक रूप से “कंप्यूटिंग का नोबेल पुरस्कार” माना जाता है।
Q.5. हाल ही में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है
A.अनिरुद्ध बोस
B. जगजीत पवाडिया
C. अनुराग कुमार
D. तरुण बजाजप
Ans – C
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs