Daily Current Affairs In Hindi | 16 April 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. लोंगटे महोत्सव निम्न में से सम्बंधित है?
A. गुजरात
B. अरूणाचल प्रदेश
C. असम
D. तमिलनाडु

Ans – B

  • लोंगटे त्यौहार अरुणाचल प्रदेश में न्यीशी जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला एक आदिवासी त्यौहार है।

Q.2. अप्रैल 2024 में मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) हथियार प्रणाली का परीक्षण किसने किया?
A.DRDO
B. Indian Army
C.A व B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

Ans – C

  • Defence Research and Development Organization (DRDO) and Indian Army ने स्वदेशी रूप से विकसित Man-Portable Anti-Tank Guided Missile (MPATGM) हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
  • DRDO रक्षा मंत्रालय का रक्षा अनुसंधान एवं विकास (Research and Development) विंग है, जिसका लक्ष्य भारत को अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों से सशक्त बनाना है।
  • DRDO की स्थापना वर्ष 1958 में रक्षा विज्ञान संगठन (Defence Science Organisation- DSO) के साथ भारतीय सेना के तकनीकी विकास प्रतिष्ठान तथा तकनीकी विकास और उत्पादन निदेशालय के संयोजन के बाद की गई थी।
  • DRDO Chairman: Samir V. Kamat
  • DRDO Headquarters: Delhi


Q.3. हाल ही में किस संस्थान ने माइक्रोप्लास्टिक से निपटने के लिए हाइड्रोजेल विकसित किया है?
A.IIT Bombay
B.IIT Kanpur
C.Indian Institute of Science (IISc)
D. IIT Madras

Ans – C

  • भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक टिकाऊ हाइड्रोजेल बनाया है। हाइड्रोजेल में एक अनोखा पॉलिमर नेटवर्क है जो यूवी प्रकाश विकिरण का उपयोग करके पानी में पाए जाने वाले माइक्रोप्लास्टिक (Microplastics)
  • को बांध सकता है और नष्ट कर सकता है।
  • माइक्रोप्लास्टिक्स, प्लास्टिक के छोटे कण होते हैं जिनका आकार 5 मिलीमीटर से कम होता है और ये पूरे ग्रह पर, महासागरों से लेकर पहाड़ों तक फैले हुए हैं। ये छोटे कण हमारे द्वारा पीने वाले पानी के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं।

Q.4. अम्बेडकर जयंती कब मनाई जाती है?
A.14 अप्रैल
B.15 अप्रैल
C.16 अप्रैल
D.19 अप्रैल

Ans -A


Q.5. प्रत्येक वर्ष विश्व कला दिवस कब मनाया जाता है?
A.12 अप्रैल
B.13 अप्रैल
C. 14 अप्रैल
D.15 अप्रैल

Ans – D

  • विश्व कला दिवस हर साल 15 अप्रैल को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। 
  • यह दिन कलात्मक अभिव्यक्तियों की विविधता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कलात्मक कार्यों और समाज के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
  • विश्व कला दिवस की आधिकारिक तौर पर स्थापना 15 अप्रैल 2012 को मेक्सिको में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्ट /International Association of Art (IAA) की एक बैठक के दौरान की गई थी।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top