Q.1. 30वीं सुल्तान अजलान शाह हॉकी ट्रॉफी 2024 किसने जीती है?
A.भारत
B. जापान
C. रूस
D.श्रीलंका
Ans – B
- जापान ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को 4-1 से हराकर अपनी पहली सुल्तान अजलान शाह हॉकी ट्रॉफी जीती।
- फाइनल 11 मई 2024 को मलेशिया के इपोह (Ipoh, Malaysia) में अजलान शाह स्टेडियम में खेला गया था।
Q.2. सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A.मुंबई
B. चेन्नई
C.कटक
D. विशाखापत्तनम
Ans – A
- सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन मुंबई बंदरगाह में किया जा रहा है।
- इसका आयोजन भारतीय नौसेना वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर , मुंबई के द्वारा 12 से 18 मई 2024 तक किया जा रहा है।
Q.3. भारत सरकार द्वारा नमो ड्रोन दीदी योजना कब शुरू की गई थी?
A.10 मार्च 2024
B.11 मार्च 2024
C.12 मई 2024
D.13 मई 2024
Ans – A
- ग्रामीण महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने नोएडा और हैदराबाद में ड्रोन दीदी योजना के तहत दो पायलट परियोजनाओं के संचालन के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं ।
- ड्रोन दीदी कार्यक्रम – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 मार्च 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम के तहत नमो ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ किया।
- ड्रोन दीदी योजना के तहत, सरकार का लक्ष्य 15000 महिला नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों को फसल निगरानी, उर्वरक छिड़काव और बीज बोने जैसे कार्यों में सहायता के लिए कृषि ड्रोन से प्रशिक्षित और लैस करना है।
Q.4. दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को सर्वाधिक बार फतह करने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
A.पासंग दावा शेरपा
B.कामी रीता शेरपा
C.लखपा शेरपा
D.इनमें से कोई नहीं
Ans – B
- कामी रीता शेरपा (Kami Rita) ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 29वीं बार कदम रखकर इतिहास रच दिया है।
- कामी रीता माउंट एवरेस्ट को सर्वाधिक बार फतह करने वाले पर्वतारोही बन गए है. वह पहली बार 1994 में दुनिया की सबसे ऊँची चोटी को फतह किया था।
Q.5. वह पहला अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह कौन सा है जिसका प्रबंधन और संचालन भारत द्वारा किया जाएगा?
A.Chabahar Port
B.Port of Singapore
C.Port of Shanghai – China
D.इनमें से सभी
Ans – A
- भारत और ईरान ने 13 मई 2024 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत भारत अगले 10 वर्षों तक ईरान के चाबहार बंदरगाह के शाहिद बेहिश्ती टर्मिनल का संचालन करेगा।
- यह पहला अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल (first international terminal) है जिसे भारत द्वारा संचालित किया जाएगा।
- ईरान के चाबहार बंदरगाह के दो टर्मिनल हैं, शाहिद बेहश्ती और शाहिद कलंतरी । शाहिद बेहिश्ती टर्मिनल के संचालन का ठेका भारत को ही मिला है।
- चाबहार बंदरगाह ओमान की खाड़ी पर स्थित ईरान का एकमात्र समुद्री बंदरगाह है और ईरान को हिंद महासागर तक सीधी पहुंच प्रदान करता है।
- चाबहार बंदरगाह ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत (Sistan-Baluchestan Province) में मकरान तट पर स्थित है।
ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs