Daily Current Affairs In Hindi | 10 April 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. CRPF Shaurya Diwas कब मनाया जाता है?
A.7 अप्रैल
B.8 अप्रैल
C.9 अप्रैल
D.10 अप्रैल



Ans – C

  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 9 अप्रैल को पराक्रम दिवस (शौर्य दिवस) के रूप में मनाया जाता है ।
  • इस साल Central Reserve Police Force (CRPF) अपना 59वां शौर्य दिवस मना रहा है।
  • सीआरपीएफ भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत कार्य करता है।
  • सीआरपीएफ शौर्य दिवस 1965 में पाकिस्तानी आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ने वाले सीआरपीएफ कर्मियों की बहादुरी और बलिदान को याद करता है।
  • सीआरपीएफ मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • सीआरपीएफ का गठन: 27 जुलाई 1939.
  • सीआरपीएफ का आदर्श वाक्य: सेवा और वफादारी/Service and Loyalty.
  • सीआरपीएफ महानिदेशक: अनीश दयाल सिंह.

Q.2.  Sub metre resolution satellite लॉन्च करने वाली भारत की पहली निजी कंपनी कौन सी है?
A.Reliance Industries
B.Tata Advanced System Limited
C.Infosys
D.Adani Group



Ans – B

  • Tata Advanced Systems Limited (TASL) ने भारत का पहला निजी तौर पर निर्मित सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन निगरानी उपग्रह TSAT-1A लॉन्च किया।
  • TSAT-1A उपग्रह का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका की सैटेलॉजिक कंपनी के सहयोग से किया गया है ।
  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  • अध्यक्ष: बनमाली अग्रवाल

Q.3. हाल ही में 16वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A.मनोज पांडा
B.निरंजन राजाध्यक्ष
C. अभय रतूड़ी
D. महेश शर्मा



Ans – A

  • भारत सरकार ने मनोज पांडा को 16वें वित्त आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।
  •  मनोज पांडा निरंजन राजाध्यक्ष का स्थान लेंगे।
  • सोलहवें वित्त आयोग का गठन 31 दिसंबर 2023 को राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत किया गया था।

Q.4.  IPEF द्वारा स्वच्छ ऊर्जा निवेशक फोरम का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
A.चीन
B. सिंगापुर
C.भारत
D. मलेशिया



Ans -B

  • Indo-Pacific Economic Framework for Prosperity (IPEF) सिंगापुर में स्वच्छ ऊर्जा निवेशक फोरम का आयोजन करेगा।
  • IPEF को मई 2022 में लॉन्च किया गया था ।

Q.5. अप्रैल 2024 में क्ले कोर्ट पर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में मैच जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
A.विजय अमृतराज
B.रमेश कृष्णन
C.सुमित नागल
D.प्रकाश तिवारी



Ans -C

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top