British rule in Uttarakhand – उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन Uttarakhand General Knowledge

British rule in Uttarakhand – उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन की शुरुआत 1815 से हुई जब सुदर्शनशाह ने अंग्रेजों को निमंत्रण दिया कि वे उत्तराखंड से गोरखाओं को भगायें। अंग्रेजो ने गोरखाओं को परास्त कर उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में शासन किया व सुदर्शनशाह को टिहरी रियासत के राजा बनाया Uttarakhand british shasan के अंतर्गत Kumaun kamishnari में एक कमिश्नर को नियुक्त किया जाता था। Kumaun kamishnari में Uttarakhand british sasan के 24 कमिश्नर हुए

उत्तराखंड में ब्रिटिश कमिश्नर

1.ई० गार्डनर (1815- 1816)-

  •  कुमाँऊ के प्रथम कमिश्नर
  • पहला ब्रिटिश कालीन भूमि बंदोबस्त
  • अल्मोड़ा से श्रीनगर तक डाक व्यवस्था लागू की

2.जी डब्ल्यू ट्रेल (1816-1835)-

  • कुमाऊँ का प्रथम वास्तविक कमिश्नर
  • 1816 में सम्पूर्ण उत्तराखंड में डाक सेवा लागू की
  • 1816 में अल्मोड़ा जेल की स्थापना की
  • 1817 में दून को सहारनपुर में शामिल किया
  • 1819 में पटवारी पद का सृजन किया
  • 1821 में पौड़ी जेल की स्थापना की
  • 1822 में कुमाँऊ में आबकारी विभाग की स्थापना
  • 1823 में कुमाऊँ के 26 परगनों में विभाजित किया
  • विलियम ट्रेल के शासन काल मे अस्सीसाला भूमि बंदोबस्त किया गया
  • कुमाँऊ की सीमा का प्रथम बार निर्धारण

 उत्तराखंड में ब्रिटिश कमिश्नर Uttarakhand General Knowledge

3.कर्नल गोयन (1836-1838)-

  • दास प्रथा, बाल विक्रय व महिला विक्रय प्रथा का अंत किया व अपराध घोषित किया

4.लसिंगटन (1839-47)-

  • 1839 में कुमाँऊ कमिश्नरी का गठन किया जिसका मुख्यालय अल्मोड़ा था

5.जे०एन०बेटन (1848-56)-

  • 1854 में नैनीताल को कुमाँऊ कमिश्नरी का मुख्यालय बनाया गया
  • इनके शासन काल को कुमाँऊ कमिश्नरी का स्वर्ण काल भी कहा जाता है

6.हैनरी रैमजे (1856-84)-

  • हैनरी रैमजे स्कॉटलैंड का निवासी था और डलहौजी के चचेरे भाई थे
  • 1857 की क्रांति के समय कमिश्नर थे
  • इनके शासन काल को ब्रिटिश काल का स्वर्ण काल कहा जाता है
  • कुमाँऊ का बेताज बादशाह कहा जाता है
  • कुमाँऊ में राजा रामजी के नाम से प्रसिद्ध
  • कुमाँऊ के सबसे लोकप्रिय कमिश्नर थे
  • 1863 में बिकेट बंदोबस्त(10 वां भूमि बंदोबस्त) किया गया जिसमें पहली बार वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग किया गया

7.फिशर(1884-1885)-
8.एच०जी०रोस(1885-87)-

  • 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई
  • 1887 में गढ़वाल राइफल की स्थापना हुई

9.जे०आर०ग्रिग(1887-1889)-

  • 1889 में हतियारों को रखने के लिए लाइसेंस नीति अपनाई

10.जी०ई० आर्सकिन(1889-92)-

  • 1891 में नैनीताल जनपद के गठन हुआ
11.डी० टी० गैबर्ट्स(1892-94)-

  • 1894 ई०
    में वन नीति लागू की
  • 1893 में
    मुक्तेश्वर में पशु अनु० संस्थान की स्थापना

12.
ई० ई० ग्रीज(1894-98)-

  • 1897 ई०
    में पहली बार पृथक उत्तराखंड प्रान्त की मांग महारानी विक्टोरिया के समकक्ष
    रखी गयी

13.
आर० ई० हैम्बलीन(1899-1902)-

उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - उत्तराखंड में ब्रिटिश कमिश्नर Uttarakhand General Knowledge 2020
उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन
  • 1899-1900 ई०
    में दून में रेल का आगमन
  • 1901 ई०
    गढ़वाल यूनियन की स्थापना
  • 1902-1903 ई०
    नैनीताल जेल की स्थापना

उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन


14.
ए० एम० डब्ल्यू सेक्सपियर(1903-05)-

  • उत्तराखंड का प्रथम गढ़वाली समाचार पत्र का प्रकाशन 1905 ई०
    में हुआ

15.
जे० एम० कैम्पबेल(1906-1913)-

  • 1906ई०
    ग्लोगी परियोजना का कार्य पूरा हुआ यह देश की सबसे पुरानी जल विद्युत
    परियोजना है
  • 1908 ई०
    कुली एजेंसी की स्थापना(जोधपुर सिंह नेगी द्वारा)
  • 1909 ई०
    में कुमाऊँ गवर्मेंट गार्डन की स्थापना हुई
  • 1912 ई०
    में अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना
  • 1913 ई०
    में अल्मोड़ा में होमरूल लीग की स्थापना हुई

16.
पी विढ़म(1914-24)-

  • 1915 ई०
    में गांधी जी ने सर्वप्रथम हरिद्वार की यात्रा की
  • 1916 ई०
    में गांधी जी ने देहरादून की यात्रा की
  • 30 सितम्बर
    1916 ई० में कुमाँऊ परिषद की स्थापना हुई
  • 1921ई०
    में कुली बेगार प्रथा का अंत हुआ
  • 1923 ई०
    में कुली एजेंसी की समाप्ति

17.
एन०सी० स्टिफ(1925-31)-

  • 1929ई०
    में नायक बालिका रक्षा कानून बना
  • 1929 ई०
    में गांधी जी ने कुमाँऊ की यात्रा की व हल्द्वानी
    ,अल्मोड़ा
    ,बागेश्वर व कौसानी आदि स्थानों पर कई सभाएं की
  • 23 अप्रैल
    1930 को पेशावर कांड हुआ
  • 30 मई
    1930 ई० टिहरी रियासत में रंवाई कांड घटना घटित हुई

18.
एल०एम० स्टब्स(1931-33)
19.
एल० ओ० गोयन – 1933 – 3520.

ए०डब्ल्यू इवटसन(1935-39)-

  • 1937 ई०
    में अल्मोड़ा के चनोदा नामक स्थान पर शांति लाल त्रिवेदी ने गांधी आश्रम की
    स्थापना की

21.
जी०एल०विवियन(1939-41)-22.

टी०जे०सी०एक्टन (1941-43)-
 
भारत मे भारत छोड़ो आंदोलन23.

डब्ल्यू०डब्ल्यू०फिनले (1943-47)-24.

के०एल०मेहता (1947-48)-

  • कुमाँऊ का प्रथम भारतीय कमिश्नर
  • कुमाँऊ कमिश्नरी स्वंतत्र

उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन MCQ


Q1-कुमाँऊ कमिश्नरी के प्रथम कमिश्नर कौन थे-
A.जी डब्ल्यू ट्रेल
B.हेनरी रैमजे
C.ई गार्डनर
D.कर्नल गोयन

Ans- C


Q2- कुमाँऊ कमिश्नरी का गठन कब किया गया-
A.1840
B.1839
C.1838
D.1841

Ans- B


Q3- कुमाऊँ के किस कमिश्नर के काल को कुमाँऊ में ब्रिटिश शासन का स्वर्ण काल कहा गया-
A कैम्पबेल
B.जी डब्ल्यू ट्रेल
C.हैनरी रैमजे
D कर्नल गोयन

Ans- C


Q4- कुमाँऊ का बेताज बादशाह किसे कहा गया-
A कैम्पबेल
B.जी डब्ल्यू ट्रेल
C.हैनरी रैमजे
D कर्नल गोयन

Ans- C


Q5-बिकेट भूमि बंदोबस्त कब किया गया-
A.1860
B 1839
C 1863
D 1875

Ans- C


Q6-गढ़वाल रायफल की स्थापना कब हुई-
A.1880
B 1886
C 1887
D 1875

Ans- C


Q7- हथियारों को रखने के लिये लाइसेंस नीति किसने अपनाई-
A.जे०आर०ग्रिग
B.एल०ओ०गोयन
C.कैम्पबेल
D.ई०ई० ग्रीज

Ans- A


Q8-ब्रिटिश सरकार ने कुमाँऊ में वन नीति कब लागू की-
A.1890
B.1892
C.1893
D.1894

Ans- D


Q9- अल्मोड़ा जेल की स्थापना कब की गयी-
A.1816
B.1817
C.1818
D.1819

Ans- A


Q10-पौड़ी जेल की स्थापना किसने की-
A.जी डब्ल्यू ट्रेल
B.हेनरी रैमजे
C.फिशर
D.कर्नल गोयन

Ans- A


Q11- अल्मोड़ा से श्रीनगर तक डाक ब्यवस्था किसने लागू की-
A.जी डब्ल्यू ट्रेल
B.हेनरी रैमजे
C.ई गार्डनर
D.कर्नल गोयन

Ans- C


Q12- अस्सीसाला भूमि बंदोबस्त किस कमिश्नर ने किया-
A.जी डब्ल्यू ट्रेल
B.ई० ई० ग्रीज
C हेनरी रैमजे
D.कर्नल गोयन

Ans- A


Q13- गढ़वाल यूनियन की स्थापना कब हुई-
A.1899
B.1900
C 1901
D 1905

Ans- C


Q14- कुली एजेंसी की स्थापना किसने की-
A.बद्रीदत्त पांडे
B.हरगोविंद पंत
C.जोधपुर नेगी
D.जोधपुर सिंह पांडे

Ans- C


Q15-उत्तराखंड के प्रथम गढ़वाली समाचार पत्र का प्रकाशन कब हुआ-
A.1899
B.1900
C 1901
D 1905

Ans- D


Q16- अल्मोड़ा अखबार की स्थापना कब हुई-
A.1912
B.1913
C.1916
D 1911

Ans- A


Q17-गांधीजी ने सर्वप्रथम उत्तराखंड के किस स्थान की यात्रा की-
A.देहरादून
B हल्द्वानी
C.नैनीताल
D हरिद्वार

Ans- D


Q18-कुमाऊँ परिषद की स्थापना के समय कुमाँऊ कमिश्नरी का कमिश्नर कौन था-
A.कैम्पबेल
B.पी विढ़म
C.एम०डब्ल्यू०शेक्सपियर
D.हैनरी रैमजे

Ans- B


Q19- दास प्रथा, बाल प्रथा, व महिला विक्रय प्रथा को अपराध घोषित करने का श्रेय किसे दिया गया-
A.कैम्पबेल
B.कर्नल गोयन
C.एल०ओ०गोयन
D.जी डब्ल्यू ट्रेल

Ans- B


Q20- नायक बालिका रक्षा कानून किस कमिश्नर ने लागू किया-
A.एम०डब्ल्यू०शेक्सपियर
B.एन०सी०स्टिफ
C.एल०एम०स्टबस
D.कैम्पबेल

Ans- B


Q21- अल्मोड़ा में गांधी आश्रम की स्थापना किसने की-
A.हरगोविंद पंत
B.शांति लाल चतुर्वेदी
C.जगकिशोरी लाल
D.बद्रीदत्त नारायण

Ans- B


Q22-जे०एन०बेटन ने कुमाँऊ कमिश्नरी का मुख्यालय किसे बनाया-
A.अल्मोड़ा
B.हल्द्वानी
C.नैनीताल
D.पौड़ी

Ans- C


Q23-सम्पूर्ण उत्तराखंड में डाक सेवा कब लागू की गयी-
A.1816
B.1820
C.1817
D.1821

Ans- A


Q24- 1857 की क्रांति के समय कुमाँऊ कमिश्नर कौन थे-
A.ट्रेल
B.कैम्पबेल
C.हेनरी रैमजे
D.पी विढ़म

Ans- C


Q25-कुमाँऊ का प्रथम भारतीय कमिश्नर कौन था-
A.के०एल०मेहता
B.डब्ल्यू०जोशी
C.आर०के०मेहता
D.हरिप्रसाद

Ans- A


Q26- भारत छोड़ो आंदोलन के समय कुमाँऊ का कमिश्नर कौन था-
A.एम०डब्ल्यू०शेक्सपियर
B.एन०सी०स्टिफ
C.टी०सी०एक्टन
D.कैम्पबेल

Ans- C


Q27- कुमाँऊ के सबसे लोकप्रिय कमिश्नर कौन थे-
A.हेनरी रैमजे
B.जे०एन०बेटन
C.जी०डब्ल्यु०ट्रेल
D.कैम्पबेल

Ans- D



दोस्तों मुझे आशा है कि आपको उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन की यह पोस्ट पसंद आये, यदि आपको JardhariClasses.Com का Content पसंद आता है तो आप इसे Social Media पर Share कर सकते हैं ।
हमारी पूरी कोशिश रहती है कि JardhariClasses.Com के पाठकों को सबसे अच्छा Content प्रदान किया जाये । उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन – उत्तराखंड में ब्रिटिश कमिश्नर Uttarakhand General Knowledge 2020
के जैसे ही आपको बहुत सी पोस्ट वैबसाइट मे दिख जाएंगी जहाँ से आप अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं ।
दोस्तों यदि आपको हमारा कार्य पसंद आता है तो आप हमें Support कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top