Daily Current Affairs In Hindi | 6 June 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. विश्व पर्यावरण दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
A.3 जून
B. 4 जून
C. 5 जून
D.6 जून 



Ans- C

  • पर्यावरण के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने लिए हर साल 5 जून को दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
  •  संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में स्टॉकहोम सम्मेलन (Stockholm Conference) के दौरान 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में घोषित किया था।

Q.2. रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए समर्पित टेली मानस सेल स्थापित करने के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है?
A.नीति आयोग
B.विश्व स्वास्थ्य संगठन
C.केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
D. विश्व बैंक



Ans – C

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए समर्पित टेली मानस सेल स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
  • टेली मानस सेल (Tele Manas Cells) देश के सभी सशस्त्र बलों के लिए एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य सहायता हेल्पलाइन के रूप में काम करेगी।
  • सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 51 टेली मानस सेल कार्यरत हैं।

Q.3. हाल ही में, नासा ने चंद्रमा के लिए एक मानकीकृत समय प्रणाली विकसित करने के लिए किस अंतरिक्ष एजेंसी के साथ सहयोग किया?
A.ISRO
B. ESA
C. JAXA
D.CNSA



Ans – B

  • नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी /NASA and the European Space Agency (ESA) आर्टेमिस कार्यक्रम (Artemis program) के लिए एक मानकीकृत चंद्र समय प्रणाली बनाने के लिए सहयोग कर रहे हैं।

Q.4. हाल ही में किस अंतरिक्ष संगठन ने ‘प्रवाह’ नामक Computational Fluid Dynamics (CFD) सॉफ्टवेयर विकसित किया है?
A.ISRO
B.JAXA
C.ESA
D.CNSA



Ans -A

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन /Indian Space Research Organisation (ISRO) ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) में एक Computational Fluid Dynamics (CFD) सॉफ्टवेयर प्रवाह (PraVaHa) विकसित किया है।
  •  इसका उपयोग गगनयान कार्यक्रम में मानव-रेटेड लॉन्च वाहनों के विश्लेषण के लिए किया जाता है।

Q.5. उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) ने हाल ही में डिजिटल लाइब्रेरी प्लेटफॉर्म, राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय बनाने के लिए किस संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A.Central Board of Secondary Education
B.National Book Trust
C. National Library Association
D.Ministry of Culture




Ans – B

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top