Daily Current Affairs In Hindi | 18 May 2024 Current Affairs Today 2024


Q.1. हाल ही में इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर ने किसे देश की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता दी है

A. पातालपानी रेल सुरंग
B. सुरंग टी – 49
C. शिंकुन ला सुरंग
D. सेला सुरंग

Ans – D

  • अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग को भारत की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता मिली। 
  • बीआरओ इंडिया द्वारा निर्मित सेला सुरंग को इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर, इंग्लैंड द्वारा आधिकारिक तौर पर देश की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता दी गई है।
  • 2.9 किलोमीटर लंबी सुरंग तेजपुर-तवांग रोड पर 13000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2024 को अरुणाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी ट्विन-लेन सुरंग सेला सुरंग का उद्घाटन किया।

Q.2.  पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने कहाँ ‘समाधान अभियान’ का आयोजन किया है?
A. जयपुर
B. गांधीनगर
C. वाराणसी
D. दार्जिलिंग


Ans -D


Q.3.  हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का क्लियरिंग सदस्य बनने वाला पहला बैंक कौन सा है
A. एसबीआई बैंक
B. एचडीएफसी बैंक
C. आईसीआईसीआई बैंक
D. बैंक ऑफ बड़ौदा

Ans – A

Q.4.  हाल ही में टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज ने अपनी तरह का पहला मानव – केंद्रित AI उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है
A. बैंगलुरू
B. लन्दन
C. पेरिस
D. नैरोबी


Ans – C

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की है।


Q.5.  हाल ही में राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2024 कब बनाया गया था
A. 14 मई
B. 15 मई
C. 16 मई
D. 17 मई

Ans – C

  • राष्ट्रीय डेंगू दिवस हर साल 16 मई को मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2024: थीम –  डेंगू की रोकथाम: एक सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top