Daily Current Affairs In Hindi | 13 May 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A.11 मई
B.12 मई
C.13 मई
D.14 मई



Ans – A

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस प्रतिवर्ष 11 मई को मनाया जाता है।
  • यह दिन भारतीय वैज्ञानिकों, इंजीनियरों की वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • इस दिन, भारत सरकार राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार की भी घोषणा करती है।
  • पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहार वाजपेयी द्वारा इस दिन का नाम रखा गया है।
  • भारत ने 11 मई 1998 को पोखरण में परमाणु बम का सफल परीक्षण किया था, इसलिए 11 मई की तारीख चुनी गई है।


मई माह के महत्वपूर्ण दिन –

  • 1 मई – अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
  • 3 मई – विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
  • 7 मई – विश्व अस्थमा दिवस
  • 16 मई – सशस्त्र सेना दिवस
  • 17 मई – विश्व दूरसंचार दिवस
  • 21 मई – राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस
  • 29 मई – संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 31 मई – विश्व तंबाकू निषेध दिवस

Q.2. 22वीं एशियाई टीम स्क्वाश रैंकिंग कहाँ आयोजित की जाएगी?
A. भारत
B. चीन
C. रूस
D. श्रीलंका



Ans -B

  • स्क्वैश प्लेयर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया /Squash Rackets Federation of India (SRFI) ने 22वीं एशियाई टीम स्क्वैश चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम की घोषणा की है।
  •  22वीं एशियाई टीम स्क्वाश चैंपियनशिप 12 से 16 जून 2024 तक चीन के डालियान में आयोजित की जाएगी।
  •  भारतीय पुरुष टीम वर्तमान एशियाई टीम चैंपियन है। भारतीय पुरुष टीम ने दक्षिण कोरिया के चेओंगझू (Cheongju, South Korea) में आयोजित 2022 चैंपियनशिप में फाइनल में अपना पहला खिताब जीता।
  • वेलावन सेंथिलकुमार भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व करेंगे, और रथिका सीलन महिला टीम का नेतृत्व करेंगे

Q.3. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है?
A.11 मई
B.12 मई
C.13 मई
D.14 मई



Ans -B

  • हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।
  • 1820 में इसी दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल  (Florence Nightingale, the founder of modern nursing) का जन्म हुआ था।
  • यही वजह है कि इस दिन को समाज और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में नर्सों के योगदान को याद करने, इस प्रोफेशन को बढ़ावा देने और नर्सेस को सम्मान देने के मकसद से 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस /International Council of Nurses (ICN) द्वारा इसे मनाने की घोषणा की गई।
  • अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 की थीम – Our Nurses. Our Future. The economic power of car. 

Q.4. कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था ने किस भारतीय रेसलर पर बैन लगा दिया है?
A. दीपक कुमार
B.विजय दहिया
C. बजरंग पुनिया
D.जितेन्द्र कुमार 



Ans – C

Q.5. भारत ने हाल ही में किस देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया है?
A.मालदीव
B. नेपाल
C.बांग्लादेश
D. ईरान 



Ans -A

  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही मालदीव से भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी की घोषणा की है।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top