Daily Current Affairs In Hindi | 9 May 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. विश्व थैलेसीमिया दिवस किस दिन मनाया जाता है?
A.6 मई
B.7 मई
C.8 मई
D.9 मई



Ans – C

  • हर साल 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day ) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
  • 2024 विश्व थैलेसीमिया दिवस की विषय: ” Empowering Lives, Embracing Progress: Equitable and Accessible Thalassemia Treatment for All. “
  • Thalassemia : थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है।
  • यह बीमारी माता-पिता से उनके बच्चों में संचारित होती है। थैलेसीमिया रोगी के शरीर में आवश्यक मात्र में हीमोग्लोबिन नहीं बनता है।
  • थैलेसीमिया का कोई इलाज नहीं है। थैलेसीमिया के इलाज के लिए रक्त आधान का उपयोग किया जाता है।

Q.2. हाल ही में, 26वीं आसियान-भारतीय वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कहाँ आयोजित की गई?
A.नई दिल्ली
B.जयपुर
C. चेन्नई
D.हैदराबाद



Ans -A


Q.3. विश्व भर में रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?

A.8 मई
B.9 मई
C.10 मई
D.11 मई



Ans – A

  • हर साल 8 मई को विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस मनाया जाता है।
  • पहला अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस 8 मई 1948 को मनाया गया था। 1984 में इसका नाम ‘विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट डे’ रखा गया।
  • 2024 विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट डे का विषय – हम जो कुछ भी करते हैं वह दिल से आता है. (Everything we do comes from the heart).
  • International Committee of the Red Cross (ICRC) को 1917, 1944 और 1963 में तीन नोबेल शांति पुरस्कार मिले हैं।

Q.4. वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने किसे भारत में नए कंट्री मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है?
A.अभय कुमार
B.सुजाई रैना
C.विक्रम सक्सेना
D.दीपक आनंद 



Ans – B

Q.5. हाल ही में ‘स्कूल ऑन व्हील्स’ पहल किस राज्य में शुरू की गयी?
A.असम
B.मणिपुर
C.गुजरात
D. हिमाचल प्रदेश 



Ans – B

  • मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया ने इंफाल में आयोजित एक समारोह में ‘स्कूल ऑन व्हील्स’ का उद्घाटन किया है।
  • इस पहल का उद्देश्य शिविरों में रह रहे बच्चों (children living in the camps) को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।
  •  इस पहल का संचालन विद्या भारती शिक्षा विकास समिति मणिपुर द्वारा किया जा रहा है.

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top