General Science most Important Question : महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान प्रश्न – General Science
Hello dear Friends इस पोस्ट में General Science के most important question दिए गए हैं जिसमे 20 question Physics के 20 question Chemistry के एवं 20 Question Biology के दिए गए हैं, यहाँ पर आपको Science के ऐसे प्रश्नों संग्रह किया गया है जो हर Exam के लिए उपयोगी साबित होंगे।
General Science in Hindi – General Science
Biology जीव विज्ञान
Q-1 लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है-
A.रेनिन
B.टायलिन
C.टेनिन
D.रेजिन
Q 2 पित रस(bile juice) निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है-
A.यकृत
B.अग्नाशय
C.पित्ताशय
D.अमाशय
Q.3 सायनोकोबालेमिन है-
A.विटामिन C.
B.विटामिन B2
C.विटामिन B6
D.विटामिन B12
Q- 4 विटामिन और रोग के निम्न युग्मों में कौन सा सही सुमेलित है-
1.विटामिन A : रिकेट्स
2.विटामिन B. : बेरी बेरी
3.विटामिन C. : स्कर्वी
नीचे दिये गए युग्म का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
A.केवल 2
B.3 और 3
C.1 और 3
D.1,2 और 3
Q-5 AIDS विषाणु के लिये सबसे ज्यादा आजमाई गयी दवा है-
A. जीडो वुडीन(AZT)
B.माईकोनाजोल
C.नॉनकक्सिनोल-9
D.विराजोल
Q-6 निम्न में कौन सा रोग केवल वंशानुगत संचरित है-
A.मायोकार्डियल इंफेक्शन
B.डायबिटीज मेलिटस
C.हिमोफिलिया
D.कैंसर
Q-7 जीका वायरस किसके द्वारा मनुष्य में संचरित होता है-
A.चूहा
B.मच्छर
C.खरगोश
D.झींगुर
Q.8 निम्न में से कौन सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है-
A.मछली
B.कबूतर
C.मेढक
D.तिलचट्टा
Q-9 Histology शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया-
A.मेयर
B. श्लाइडेन
C.रॉबर्ट हुक
D.मेमन
Q-10 कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्यन किया जाता है-
A.न्यूरोलॉजी
B.ऑर्गेनोलॉजी
C.ओंकोलॉजी
D.सिरोलॉजी
Q11 मेंडल निम्न में से किसके प्रतिपादन हेतु प्रसिद्ध हैं-
A.कोशिका सिंद्धात
B.उत्परिवर्तन सिंद्धात
C.आनुवंशिकता के नियम
D.उपार्जित लक्षणों की वंशगति
Q.12- वनस्पति विज्ञान के जनक कोन है-
A. थियोफ्रेस्ट्स
B. लीनियस
C. अरस्तु
D.डार्विन
Q-13 किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है-
A आलू
B.गाजर
C.मूंगफली
D.प्याज
Q-14गेंहू के पौधे का वानस्पतिक नाम है-
A.जिया मेज
B.ओरिजे सैटाइवा
C.ट्रिटिकम एस्टिवम
D.होर्डियम वुल्गेयर
Q.15 सबसे लंबा जीवित वृक्ष है
A.यूकेलिप्टस
B.सिकुआ
C. देवदार.
D. बरगद
Q.16 दिल्ली में कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है –
A.आलू
B.सूरजमुखी
C. सोरघम
D.मटर
Q-17 पौधों में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किस में होती है-
A. जड़
B.तना
C.पत्ती
D.पूरा पौधा
Q-18 वह ऊतक जो जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उत्तरदाई है –
A. जाइलम
B.फ्लोएम
C. कैंबियम
D.कॉर्टेक्स
Q-19 अग्नि नीरजा किससे सम्बंधित है-
A.सेब
B.नारंगी
C.अंगूर
D.नारियल
Q-20 कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहां होता है –
A.गॉल्जीकाय में
B.राइबोसोम में
C.माइटोकॉन्ड्रिया में
D. सेंट्रोसोम में
Chemistry – रसायन विज्ञान
Q-21 रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया –
A.सभी पदार्थ में परमाणु
B.परमाणु में इलेक्ट्रॉन
C.परमाणु में न्यूक्लियस
D.परमाणु में न्यूट्रॉन
Q;22 बीटा किरणों में कौन सा आवेश होता है-
A. धनात्मक
B.ऋणावेश
C शून्य आवेश
D. कोई नहीं
Q-23 निम्न में से किस किरण की भेदन क्षमता सर्वाधिक होती है-
A. अल्फा किरणों की
B.बीटा किरणों की
C.गामा किरणों की
D.कोई नहीं
Q-24 हाइड्रोजन का आइसोटोप नहीं है
A.ड्यूटीरियम
B.प्रोटियम
C.ट्राईटियम
D.रेडियम
Q-25 रैखिक संरचना वाला अणु है
(a ) CO2
( b ) NO2 ,
( c )SO2
( d ) SiO2
Q-26 निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है ?
( a ) अमोनिया
( b ) कार्बन टेट्राक्लोराइड
( c ) जल
( d ) ऐसीटिलीन
Q-27 K2Cr2O7 की ऑक्सीकरण अवस्था है
( a ) + 6
( b ) – 6
( c ) + 7
( d ) – 7
Q-28 OF2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था है-
A. +2.
B -2.
C +1.
D -1
Q-29 सभी गैसें शून्य आयतन प्राप्त करते हैं जब तापक्रम है
( a ) 273°C
( b ) 27 . 3°C
( c ) – 273°C
( d ) 0°C
Q-30 रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका है ,
( a ) अभिक्रिया की ऊष्मा बदलना
( b ) अभिक्रिया का उत्पादन बदलना
( c ) सक्रियण ऊर्जा बदलना
( d ) संतुलन स्थिरांक बदलना
Q-31 यूरिया का रासायनिक सूत्र होता है
( a ) NH4CI
( b ) NH 2CONH4 ,
( c ) NH2CONH2,
( d ) NH3
Q-32 चींटी या मधुमक्खी के काटने पर उसके डंक में कौन सा अम्ल जाता है
( a ) फॉर्मिक अम्ल
( b ) मेथेनॉल
( c ) ग्लेशियल एसीटिक अम्ल
( d ) ऑक्जेलिक अम्ल
Q-33 निम्नलिखित में से कौन सा एल . पी . जी का प्रमुख घटक है ?
( a ) मिथेन
( b ) एथेन
( c ) प्रोपेन म
( d ) ब्यूटेन .
Q-34 ( Saturated)संतृप्त हाइड्रोकार्बन का सामान्य सूत्र है-
A. CnH2n–2
B .CnH2n+2
C .CnH2n+1
D .CnH2n
Q 35-निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की ?
( a ) हेनरिक हर्ट्ज
( b ) एच० सी० यूरे
( c ) जी० मेण्डल
( d ) जोसेफ प्रीस्टले
Q-36 हास्य गैस है
( a ) नाइट्रिक ऑक्साइड
( b ) नाइट्रस ऑक्साइड
( c ) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड
( d ) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड
Q 37 बॉक्साइट अयस्क है
( a ) लोहे का
( b ) ऐलुमिनियम का
( c ) ताँबे का
( d ) सोने का
Q-38 डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले बेकिंग पाउडर क्या होता है ?
( a ) सोडियम कार्बोनेट
( b ) सोडियम बाइकार्बोनेट
( c ) सोडियम सल्फेट
( d ) सोडियम क्लोराइड
Q-39 निम्न में से कौन – सा लौह – अयस्क है ?
( a ) बॉक्साइट
( b) लिग्नाइट
( c ) नाइट्राइट ।
( d ) मैग्नेटाइट
Q-40 हीरा और ग्रेफाइट किसके अपरूप हैं ?
( a ) सिलिकॉन
( b ) सेलिनियान
( c ) कार्बन
( d ) टिन
PHYSICS – भौतिक विज्ञान
Q41 -पारसेक ‘ ( Parsec ) इकाई है
( a ) दूरी की
( b ) समय की
( c ) प्रकाश की चमक की
( d ) चुम्बकीय बल की
Q-42 न्यूटन के पहले नियम को कहते हैं
( a ) आघूर्ण का नियम
( b ) जड़त्व का नियम
( c ) ऊर्जा का नियम
( d ) संवेग का नियम
Q-43 एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है , पर उसे विस्थापित करने में असफल रहता है , तो वह करता है
( a ) कोई भी कार्य नहीं
( b ) ऋणात्मक कार्य
( c ) धनात्मक परन्तु अधिकतम कार्य नहीं
( d ) अधिकतम कार्य
Q44 -वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
( a ) आयतन
( b ) भार
( c ) द्रव्यमान
( d ) घनत्व
Q-45 सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
( a ) आयनन द्वारा
( b ) नाभिकीय संलयन द्वारा
( c ) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
( d ) ऑक्सीजन द्वारा
Q-46 प्रकाश का वेग किसमें अधिकतम होता है ?
( a ) हीरे
( b ) पानी
( c ) निर्वात
( d ) हाइड्रोजन
Q-47 प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते हैं
( a ) प्रकाश का अपवर्तन
( b ) प्रकाश का परावर्तन
( c ) प्रकाश का विवर्तक
( d ) प्रकाश का प्रकीर्णन
Q-48 निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?
( a ) x – किरण
( b ) अल्फा- कण
( c ) बीटा- कण
( d ) गामा – कण
Q-49 ऐम्पियर क्या मापने की इकाई है ?
( a ) वोल्टेज
( b ) विद्युत् धारा
( c ) प्रतिरोध
( d ) पावर
Q50-प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं ।
( a ) इनवर्टर
( b ) रेक्टीफायर
( c ) ट्रान्सफार्मर
( d ) ट्रान्समीटर
Q- 51 फैराडे का नियम सम्बन्धित है
( a ) विद्युत् अपघटन से
( b ) गैसों के दाब से
C विद्युत विच्छेदन से
( d ) विद्युत् प्रसार से
Q 52-यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि
( a ) दूर दृष्टि
( b ) निकट दृष्टि
( c ) दृष्टि वैषम्य
( d ) इनमें से कोई नहीं
Q-53 पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा , जैसे करता है ।
( a ) उत्तल दर्पण
( b ) उत्तल लेन्स
( c ) अवतल दर्पण
( d ) अवतल लेन्स
Q-54 वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं
( a ) उत्तल लेंस
( b ) अवतल लेंस .
( c ) उत्तल दर्पण
( d ) अवतल दर्पण
Q-55 प्रकाश का तरंग सिद्धान्त किसके द्वारा प्रस्थापित किया गया था ?
( a ) न्यूटन के द्वारा
( b ) हाइगेन्स के द्वारा
( c ) प्लांक के द्वारा
( d ) फैराडे के द्वारा
Q-56 अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में सीधे खड़े नहीं रह सकते , क्योंकि
( a ) गुरुत्व नहीं होता
( b ) वायुमण्डल में श्यानता बल बहुत तीव्र होता है
( c ) सौर वायु ऊपर की ओर बल लगाती है
( d ) वायुमण्डलीय दाब बहुत कम होता
Q-57 वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं
( a ) की चाल बढ़ जाएगी
( b ) की ऊर्जा कम हो जाएगी
( c ) का भार बढ़ जाएगा
( d ) का भार घट जाएगा
Q-58 ताप का SI मात्रक है
( a ) केल्विन
( b ) सेल्सियस
( c ) सेन्टीग्रेड
( d ) फारेनहाइट
Q-59 क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए , ताकि वह अधिकतम दी तक जा सके ?
( a ) क्षैतिज से 60° का कोण
( b) क्षैतिज से 30° का कोण
( c ) क्षैतिज से 45° का कोण
( d ) क्षैतिज से 15° का कोण
Q-60 गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) न्यूटन
( b ) गैलीलियो
( c ) कॉपरनिकस
( d ) आइन्स्टीन
Watch video-
यह भी पढ़ें-
- 📂 uttarakhand D.El.Ed 2020
- 📂 uttarakhand gk 100 important question pdf part 1
- 📁uttarakhandutt gk most important question
- 📂uttarakhand B.ed 2020
- 📂60 General science questions
- 📂General science 75 most important question