उत्तराखंड डीएलएड तैयारी सीरीज सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न- General knowledge questions
Q-1मानव द्वारा सबसे पहले कौन से धातु का प्रयोग किया गया ?
( a ) कांसा.
( b ) तांबा
( c ) लोहा
( d ) चाँदी
Ans-b
Q-2किस वेद में ‘ संगीत विद्या ‘ का वर्णन है ?
( a ) ऋग्वेद
( b ) सामवेद
( c ) यजुर्वेद
( d ) अथर्ववेद
Ans-b
Q-3महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश निम्न में से कौन से स्थान पर दिया?
( a ) लुम्बिनी
( b ) बोधगया
( c ) कुशीनगर
( d ) सारनाथ
Ans-d
Q-4सिकन्दर एवं पोरस के बीच 326 ई० पू० लड़े गए युद्ध को किस नाम से जाना जाता है ?
( a ) पानीपत का युद्ध
( b ) वितस्ता या हाइडेस्पीज का युद्ध1
( c ) दाशराज्ञ युद्ध
( d ) अरवेला का युद्ध
Ans-b
Q-5पानीपत का प्रथम युद्ध ( 1526 ई० ) निम्न में से किसके मध्य लड़ा गया था ?
( a ) बाबर – इब्राहिम लोदी
( b ) बाबर – राणा सांगा
( c ) गोरी – जयचन्द
( d ) गोरी – पृथ्वीराज चौहान
Ans-a
Q-6 वास्कोडिमा भारत कब आया था ?
( a ) 1498 ई .
( b ) 1757 ई .
( c ) 1510 ई .
( d ) 1600 ई .
Ans-a
Q-7 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब की गई ?
( a ) 1883 ई .
( b ) 1885 ई
( c ) 1892 ई .
( d ) 1895 ई
Ans-b
Q-8 स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है ” यह प्रसिद्ध उक्ति किसकी है ?
( a ) गोपाल कृष्ण गोखले.
( b ) बाल गंगाधर तिलक
( c ) ऐनी बेसेन्ट
( d ) भगत सिंह
Ans-b
Q-9 दादाभाई नौरोजी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम ‘ स्वराज्य ‘ की माँग प्रस्तुत की ?
( a ) बम्बई ( 1905 ई . )
( b ) कलकत्ता ( 1906 ई . )
( c ) पूना ( 1906 ई . )
( d ) मद्रास ( 1905 ई . )
Ans-b
Q-10 अमृतसर के जलियाँवाला बाग में आयोजित सभा पर निम्न में से किसने गोलियाँ चलवाई थी ?
( a ) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
( b ) लॉर्ड रीडिंग
( c ) कर्नल वायली
( d ) जनरल डायर
Ans-d
Q-11 सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का सही क्रम है
( a ) बुध , शुक्र , मंगल , पृथ्वी
( b ) बुध , पृथ्वी , शुक्र , मंगल
( c ) बुध , मंगल , पृथ्वी , शुक्र
( d ) बुध , शुक्र , पृथ्वी , मंगल
Ans-d
12.किस ग्रह को ‘ भोर का तारा ‘ कहा जाता है ?
( a ) मंगल
( b ) शनि
( c ) शुक्र.
( d ) बृहस्पति
Ans-c
13 विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर ‘ माउण्ट एवरेस्ट ‘ कहाँ स्थित है ?
( a ) भारत
( b ) पाकिस्तान
( c ) नेपाल
( d ) तिब्बत
Ans-c
14.भारत में सबसे कम वर्षा कौन से स्थान पर होती है।
( a ) कश्मीर
( b ) बीकानेर
( c ) लेह
( d ) जैसलमेर
Ans-c
General knowledge questions
15. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत देश का विश्व में कौन सा स्थान है
( a ) छठा.
( b ) सातवाँ
( c ) आठवाँ
( d ) नवाँ
Ans-b
16. अलकनन्दा एवं भागीरथी नदियाँ किस स्थान पर मिलकर गंगा नदी का नाम पाती हैं ?
( a ) रुद्रप्रयाग.
( b ) देव प्रयाग
( c ) टिहरी.
(d) केदारनाथ
Ans-b
17.गोदावरी नदी का उद्गम स्थान है ।
( a ) ब्रह्मगिरि पहाड़ी.
( b ) अमरकण्टक पहाड़ी
( c ) विन्ध्याचल पहाड़ी
( d ) जानापाव पहाड़ी
Ans-a
18.दक्षिण भारत की सबसे लम्बी नदी है
( a ) कावेरी.
( b ) महानदी
( c ) गोदावरी.
( d ) कृष्णा
Ans-c
19.भारत की सबसे लम्बी तटरेखा वाला राम होती
( a ) आंध्र प्रदेश.
( b ) गुजरात
( c ) तमिलनाडु
( d ) केरल
Ans-b
20.भारत का सबसे ऊँचा बाँध है
( a ) भाखड़ा नांगल बाँध
( b ) टिहरी बाँध
( c ) हीराकुड बाँध
( d ) सरदार सरोवर बाँध
Ans-a
21.संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
( a ) जवाहरलाल नेहरू
( b ) बी . आर . अम्बेडकर
( c ) सच्चिदानन्द सिन्हा.
( d ) राजेन्द्र प्रसाद
Ans-c
22.संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की संज्ञा दी गई है ?
( a ) मूल अधिकार
( b ) प्रस्तावना
( c ) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(d ) संशोधन प्रक्रिया
Ans-c
23.भारतीय संविधान की किस अनसुची में राजभाषाओं का उल्लेख है ?
(a) सातवीं।
( b ) आठवीं
( c ) नवी।
( d ) दसवीं
Ans-b
24.भारतीय संघ की शक्ति किसमें निहित है ?
( a ) संसद
( b ) प्रधानमन्त्री
( c ) राष्ट्रपति.
( d ) मन्त्रिमण्डल
Ans-a
25.लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति की । न्यूनतम आयु होनी चाहिए
( a ) 21 वर्ष.
( b ) 24 वर्ष
(c) 25 वर्ष
( d ) 28 वर्ष
Ans-c
General knowledge questions
26.भारत की नागरिकता किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है ?
( a ) जन्म से
( b ) वंशानुक्रम से
( c ) देशीयकरण से
( d ) उपरोक्त सभी
Ans-d
27. वर्तमान में ‘ सम्पत्ति का अधिकार है एक प्रकार का
( a ) मूल अधिकार.
( b ) नैसर्गिक अधिकार
( c) विधिक अधिकार
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-c
28.भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए निम्नलिखित में । से किस देश का अनुसरण किया गया है ?
( a ) ब्रिटेन
( b ) अमेरिका
( c ) आस्ट्रेलिया.
( d ) स्विट्जरलैंड
Ans-b
29.निम्न में भारतीय संविधान की कौन – सी विशेष व्यवस्था इंग्लैंड से ली गई है ?
( a ) संसदीय प्रणाली.
( b ) संघीय प्रणाली
( c ) मूल अधिकार
( d ) सर्वोच्च न्यायपालिका
Ans-a
30.निम्न में से भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है ?
( a ) आस्ट्रेलिया
( b ) कनाडा
( c ) अमेरिका.
( d ) आयरलैंड
Ans-b
31.रॉकेट का ऊपर जाना किस सिद्धान्त पर कार्य करता
( a ) ऊर्जा संरक्षणक.
(b ) संवेग संरक्षण
( c ) द्रव्यमान संरक्षण
( d ) बरनॉली प्रमेय
Ans-b
32.कार्य का मात्रक है –
(a ) जूल.
( b ) न्यूटन
( c ) वाट
( d ) डाइन
Ans-a
33.न्यूटन की गति का प्रथम नियम कहलाता है
(a ) जड़त्व का निमय.
( b ) गुरुत्वाकर्षण का नियम
( c ) संवेग संरक्षण का नियम.
( d ) गतिशीलता का नियम
Ans-a
34.कौन – सा पदार्थ प्रकृति में ‘ तीन अवस्थाओं ‘ ( ठोस , द्रव एवं गैस ) में पाया जाता है ?
( a ) H2O
( b ) H2O2,
( c ) Co2.
( d ) NH3,
Ans-a
35.निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होता
( a ) अल्फा.
( b ) बीटा
( c ) गामा
( d ) एक्स
Ans-b
General knowledge questions
36.पेन्सिल बनाने में प्रयुक्त कार्बन है
( a ) सीसा.
( b) ग्रेफाइट
( c ) लेड
( d ) हीरा
Ans-b
37.मनुष्य में कौन – से क्रोमोसोम के मिलने से पुत्र का जन्म होगा ?
( a ) पुरुष का X एवं स्त्री काx
( b ) पुरुष का X एवं स्त्री का Y
( c ) पुरुष का Y एवं स्त्री का Y
( d ) पुरुष का Y एवं स्त्री का X
Ans-d
38.कोशिका की ‘ आत्महत्या की थैली ‘ कहलाता है
( a ) लाइसोसोम
( b ) राइबोसोम
( c ) न्यूक्लियोसोम.
( d ) गॉल्जीकाय
Ans-a
39.तन्त्रिका ऊतक ‘ की इकाई है
(a) एक्सान
( b ) न्यूरॉन
( c ) वोमेन कैप्सूल
( d ) गुच्छिका
Ans-b
40.मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
( a ) लीवर.
( b ) पैन्क्रियाज
( c ) पिट्यूटरी
( d ) थाइरॉयड
Ans-a
Q-1 कुतुबमीनार ‘ का निर्माण किस सूफी की याद में – किया गया था ?
( a ) निजामुद्दीन औलिया
( b ) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
( c) मुहम्मद गौस
( d ) सलीम चिश्ती
नोट- कुतुबमिनार की नीव किसने रखी-कुतबुद्धीन एबक
कुतुबमिनार का पूरा निर्माण किसने किया – इल्तुत्मिश
गुलाम वंश की स्थापना किसने की – कुतबुद्धीन एबक
Q-2 किताब – उल – रेहला ‘ का लेखक इब्नबतूता कहाँ का निवासी था ?
( a ) सऊदी अरब
( b ) मोरक्को
( c ) तुकी
( d ) पुर्तगाल
नोट- इबनबतूता भारत कब आया – 1313 ई
इस समय भारत पर किसका शासन था – मुहमद बिन तुगलक
मुहमद बिन तुगलक ने इबान्ब्टुता को अपना राजदूत बना कर कंह भेजा – चीन
General knowledge questions
Q-3 अकबर नामा ‘ के रचनाकार थे
( a ) फेजी
( b ) अबुल फजल
( c ) गुलबदन बेगम
( d ) बदायूँनी
नोट – अकबर का जन्म कब हुआ – 1542 ई
अकबर के पिता का नाम क्या था- हुमायूँ
अकबर की माता का नाम क्या था – हमीदा बानु बेगम
अकबर का राज्यभिषेक कब हुआ – 1556 ई
अकबर का शासन कब से कब तक रहा – 1556-1605
Q-4 मयूर सिंहासन का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) शेरशाह
( b ) औरंगजेब
( c ) जहाँगीर
( d ) शाहजहाँ
Q-5 भारत में सर्वप्रथम होमरूल लीग की स्थापना किसने की ?
( a ) एनी बेसेन्ट
( b ) बाल गंगाधर तिलक
( c ) जॉर्ज अरुडेल
( d ) सी० एन० मुदालियार
Q-6 मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गई ?
(a)1904 ई
( b ) 1905 ई . में
(c)1906 ई
( d ) 1907 ई .
Q-7 महावीर को निर्वाण की प्राप्ति कहाँ हुई ?
( a ) पावापुरी
( b ) कुण्डग्राम
( c) वैशाली
( d ) कुशीनगर
Q-8 सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा ‘ के रचनाकार है
( a ) रवीन्द्र नाथ टैगोर
( b ) इकबाल
( c ) रहमत अली
( d ) भगत सिंह
Q-9 कौन – सा सुमेलित नहीं है ?
कृति लेखक
( a ) हुमायूँनामा हुमायूँ
( b ) तुजुक – ए – बाबरी बाबर
( c ) तुजुक – ए – जहाँगीरी जहाँगीर
( d ) शाहजहाँनामा मुहम्मद सालेह
Q-10 किस हड़प्पा सभ्यता स्थल से ‘ कांस्य नर्तकी की मूर्ति ‘ प्राप्त हुई है ?
( a ) मोहनजोदड़ो
( b ) हड़प्पा
( c ) कालीबंगा
( d ) चन्हूदड़ो
Q-11 विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है
( a ) सुपीरियर
( b ) कैस्पियन
( c ) बैकाल
( d ) विक्टोरिया
Q-12 मध्य रात्रि का सूर्य ‘ कहाँ दिखाई देता है ?
( a ) आर्कटिक क्षेत्र में
( b ) अण्टार्कटिक क्षेत्र में
( c ) नावें में
( d ) सऊदी अरब में
13. शनि ( Saturn ) ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है
( a ) टाइटन
( b ) एटलस
( c ) टेलेस्टो
( d ) लापेट्स
14 मिजोरम 165 भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा वाइण्ट ‘ कहाँ । स्थित है ?
( a ) केरल
( b ) तमिलनाडु
( c ) अण्डमान निकोबार द्वीप समूह
( d ) लक्षद्वीप
15. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है ?
( a ) उड़ीसा
( b ) त्रिपुरा
( c ) झारखण्ड
( d ) मिजोरम
Q- 16 गाँधी सागर ‘ , ‘ जवाहर सागर ‘ तथा ‘ राणा प्रताप सागर ‘ बाँध किस नदी पर निर्मित हैं ?
( a ) नर्मदा
( b ) चम्बल
( c ) कृष्णा
( d ) कावेरी
17.किस नदी को ‘ बंगाल का शोक ‘ कहा जाता है ?
( a ) गंगा
( b ) कोसी
( c ) दामोदर
( d ) स्वर्ण रेखा
18 भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है
( a ) कान्हा किसली ( म०प्र० )
( b ) दुधवा ( उ० प्र० )
( c ) खगचंद जेंदा ( सिक्किम )
( d ) जिम काबेंट ( उत्तराखण्ड )
19 .क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के तीन सबसे बड़े राज्यों का सही क्रम है
( a ) राजस्थान , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र
( b ) मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , राजस्थान
( c ) राजस्थान, महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश
( d ) मध्य प्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र
20.सूची – 1 को सूची – II से सुमेलित कीजिए सूची – I ( पर्वतीय दरे ) सूची – II ( स्थिति )
A . नाथूला दर्रा 1 . अरुणाचल प्रदेश
B . बोमडिला दर्रा 2 . मणिपुर
C . तुजू दर्रा 3 . सिक्किम
D . शिपकी ला दर्रा 4 . हिमाचल प्रदेश
कूट: A. B. C. D
(a). 1. 2. 3. 4
(b). 2. 1. 3. 4
(c). 3. 1. 2. 4
(d). 3. 2. 1. 4
यह भी पढ़े-
📂 Reasoning mcq Part -1 – Click here
📂 Teaching aptitude Part-2- Click here
📂 Teaching aptitude Part-3- Click here
📂 General science Part-3 – Click here
📂 Uttarakhand gk Part-2 – Click here