Daily Current Affairs In Hindi | 23 March 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस कृषि वस्तु को मूल्य स्थिरीकरण निधि (Price Stabilisation Fund – PSF) योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है?
A. Wheat
B. Rice
C.A व B दोनों
D.Maize

 

Ans – C

  • भारत सरकार ने 2014-15 में मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना की।
  • इसकी स्थापना कृषि वस्तुओं की कीमतों में अस्थिरता की जांच करने और उपभोक्ताओं को होने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए की गई थी।

 

Q.2. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (President of Federation of Indian Export Organization)
के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A. राजीव सिन्हा
B. Jai Agnihotri
C.अश्विनी कुमार
D. विनय कुमार

 

Ans -C

  • अश्विनी कुमार को फेडरेशन ऑफ इंडियन
    एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन /Federation of Indian Export Organization (FIEO)
    का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Q.3. मार्च 2024 में ‘भाषानेट पोर्टल’ किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
A.National Internet Exchange of India (NIXI)
B.Ministry of Electronics and Information Technology
C.Education Ministry
D.A व B दोनों

 

Ans – D

  • National Internet Exchange of India (NIXI) and Ministry of Electronics and Information Technology ने 21 मार्च 2024 को भाषानेट पोर्टल (BhashaNet portal का अनावरण किया ।
  • Universal Acceptance Day (UA Day) के लिए दिल्ली में ‘भाषानेट पोर्टल’ का अनावरण किया गया है।
  • इसका आयोजन डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में किया गया था।
  • कार्यक्रम का विषय -“BhashaNet: Impetus Towards Universal Acceptance (सार्वभौमिक स्वीकृति की ओर प्रोत्साहन)”.
  • Universal Acceptance Day (UA Day) दिवस हर साल 28 मार्च को मनाया जाता है।

Q.4. इसरो ने पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान (reusable launch vehicle) के लैंडिंग मिशन का सफल परीक्षण किया, इसका नाम क्या है ?
A.पुष्पक’
B. ‘सार्थक’
C.’आकाश यान’
D. ‘विक्रम’

 

Ans -A

  • Indian Space Research Organization
    (ISRO) ने कर्नाटक के चल्लाकेरे (Challakere) में Aeronautical Test Range
    (ATR) से ‘पुष्पक’ नामक अपने पुन: Reusable Launch Vehicle (RLV) के
    लैंडिंग मिशन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

Q.5. इसरो को किस मिशन के लिए एविएशन वीक लॉरेट्स पुरस्कार (Aviation Week Laureates Award) से सम्मानित किया गया है?
A.चंद्रयान-2
B.चंद्रयान-3
C.मिशन शक्ति
D.आदित्य L1 मिशन

Ans – B

  • Indian Space Research Organisation (ISRO) को चंद्रयान-3 मिशन में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए एविएशन वीक लॉरेट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
  • इसरो की ओर से यह पुरस्कार अमेरिका में भारतीय दूतावास में उप राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने स्वीकार किया है।
  • चंद्रयान-3 मिशन 14 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top