Daily Current Affairs In Hindi | 30 July 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. पेरिस, फ्रांस में आयोजित 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता?
A. मनु भाकर
B.राज्यवर्धन सिंह राठौड़
C.अभिनव बिंद्रा
D.विजय कुमार


Ans – A

  • फ्रांस के पेरिस शहर में चल रहे 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में हरियाणा की मनु भाकर ने भारत के लिए पदक का खाता खोला। उन्होंने 28 जुलाई 2024 को आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। 
  • पेरिस में 33वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
  • मनु भाकर का कांस्य पदक ओलंपिक में किसी भारतीय निशानेबाज द्वारा जीता गया पांचवां पदक था।
  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 एथेंस ओलंपिक में पुरुषों के डबल ट्रैप में शूटिंग में भारत का निशानेबाजी में पहला पदक, रजत पदक जीता था।

Q.2. अयोध्या के रामलला पर पहला डाक टिकट जारी करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
A.वियनतियाने
B.रूस
C. श्रीलंका
D. फ्रांस


Ans – A

Q.3. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है?
A.27 जुलाई
B.28 जुलाई
C.29 जुलाई
D.30 जुलाई



Ans – C

  • 2010 से, हर साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • पहला बाघ दिवस 29 जुलाई 2010 को मनाया गया था।
  • भारत में लुप्त होती बाघों की आबादी की रक्षा के लिए, भारत सरकार ने 1973 में शेर के स्थान पर बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया।
  • भारत सरकार ने भारत में बाघों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए विश्व वन्यजीव कोष के साथ साझेदारी में 1 अप्रैल 1973 को प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया।
  • प्रोजेक्ट टाइगर के तहत जंगलों में बाघों के लिए समर्पित अभयारण्य बनाए गए।
  • शुरुआत में भारत में 9 बाघ अभयारण्य थे लेकिन वर्तमान में देश में 55 बाघ अभयारण्य हैं।
  • भारत के बाद सबसे ज्यादा बाघ रूस में पाए जाते हैं।
  • theme of 2024 International Tiger Day : Call to action

Q.4. राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्य योजना के अंतर्गत हरित भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A.कृषि उत्पादन में वृद्धि
B.वन आवरण की रक्षा, पुनर्स्थापना और वृद्धि करना
C.जल संसाधन प्रबंधन
D.वन्य जीवन संरक्षण



Ans – B

Q.5. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को किस IIT संस्थान ने मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया है?
A. IIT दिल्ली
B.IIT कानपुर
C.IIT खड़गपुर
D. IIT मद्रास 



Ans – C

  • IIT खड़गपुर ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) को मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया है।
  •  सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।

ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top