Daily Current Affairs In Hindi | 11 July 2024 Current Affairs Today 2024

Q.1. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?A. सचिन तेंदुलकरB. महेंद्र सिंह धोनीC.गौतम गंभीरD. युवराज सिंहAns – Cगौतम गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिन्होंने वेस्टइंडीज और
संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित 9वें ICC टी20 विश्व कप में भारतीय टीम
की जीत के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल द्रविड़ को 2021 में तीन साल के कार्यकाल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।गौतम गंभीर को Board of Control for Cricket in India ने तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया है।गौतम गंभीर को 2009 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।2019 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया। Q.2. आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल का मुख्य प्रायोजक (Sponsor) कौन होगा?A.Reliance GroupB.Adani GroupC.Tata GroupD.Bharti AirtelAns – B Q.3. भारत और किस देश के बीच जैविक उत्पादों के लिए पारस्परिक मान्यता समझौता जुलाई 2024 में प्रभावी हुआ?A.ताइवानB.रूसC. इटलीD. जापानAns – Aजैविक उत्पादों के लिए भारत-ताइवान पारस्परिक मान्यता समझौता Mutual Recognition Agreement (MRA) 8 जुलाई 2024 को लागू हुआ। इसकी घोषणा नई दिल्ली में भारत और ताइवान के व्यापार पर 9वें कार्य समूह की बैठक में की गई।Agricultural and Processed Food Products Export Development
Authority (APEDA) के अनुसार, भारत में जैविक खेती के अंतर्गत दूसरा सबसे
बड़ा भूभाग है और यह दुनिया में जैविक उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक है। Q.4. World Population Day मनाया जाता है?A.9 जुलाईB.10 जुलाईC.11 जुलाईD.12 जुलाईAns – C1990 से हर साल 11 जुलाई को दुनिया भर में विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है । Q.5. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?A. रूसB. फ्रांसC. स्पेनD.यूक्रेनAns – Aप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’/Order of St Andrew the Apostle’  से सम्मानित किया गया। 









ऊपर दिए गए 5 प्रश्न हमारे द्वारा Daily Current Affairs का कुछ अंश है, सम्पूर्ण Current Affairs आपको Application में मिल जाएंगे . Download Now
App 2 – Current Affairs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top